भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शानदार शुरुआत हुई है जिसमें हमें रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। इस सीजन में एक बार फिर से बल्लेबाजों का पलड़ा भारी देखा गया है क्योंकि काफी मुकाबले हाई स्कोरिंग मुकाबले हो रहे हैं।

हालांकि कुछ गेंदबाजों ने अपने काबिलियत ने काफी विकेट चटकाए हैं। इस लेख में, हम गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले से पहले यह जानेंगे कि वर्तमान में IPL 2025 में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप किन खिलाड़ियों के पास है।

IPL 2025 में किस खिलाड़ी के पास है ऑरेंज कैप:

भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अभी तक 8 मुकाबले खेले जा चुके है जहां अभी तक इन 8 मुकाबलों में विदेशी बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला हैं। इस वक़्त लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज़ निकोलस पूरण के नाम ऑरेंज कैप है जिन्होंने 2 मैच में 258 की स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए हैं।

वहीं इस लिस्ट में अगर टॉप 5 की बात की जाए तो दूसरे स्थान पर 124 रनों के साथ मिचेल मार्श, तीसरे स्थान पर 114 रनों के साथ ट्रेविस हेड, चौथे स्थान पर 106 रनों के साथ ईशान किशन और 5वें स्थान पर 106 रनों के साथ रचिन रविंद्र मौजूद हैं।

IPL 2025: किस खिलाड़ी के सिर पर सजी है पर्पल कैप:

इस आईपीएल (IPL) के सीजन में अधिकांश मैच में बल्लेबाजों का ही दबदबा देखने को मिला है लेकिन कुछ गेंदबाजो ने अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के नए स्पिनर नूर अहमद के पास 2 मुकाबलों में 7 विकेट के साथ पर्पल कैप मौजूद हैं।

Noor Ahmad bagged four wickets on CSK debut, Chennai Super Kings vs Mumbai Indians, IPL 2025, Chennai, March 23, 2025

वहीं उनके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 2 मैच में 6 विकेट चटकाए है और वें दूसरे स्थान पर हैं। इसके बाद जोश हेज़लवुड, खलील अहमद और यश दयाल क्रमशः 5, 4 और 4 विकेट के साथ तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर मौजूद हैं।

GT vs MI के बीच खेला जाएगा मुकाबला:

आईपीएल 2025 में हर दिन हमें 2 टीमों के बीच एक महा मुकाबला देखने को मिलता है जहाँ इस सीजन के 9वें मुकाबले में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीम आमने सामने होगी। दोनों ही टीमों ने अपना पहला मुकाबला गवाया है और इसी कारण ये मुकाबला अहम बन जाता हैं।

Read More Here:

आईपीएल के बीच रोहित शर्मा ने आईसीसी ट्रॉफी जीतने का बताया सीक्रेट, मुंबई ने शेयर किया वीडियो