Who Is Dewald Brevis: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें शुक्रवार (25 अप्रैल) को आईपीएल 2025 के 43वें लीग मैच में आमने-सामने हैं। यह मुकाबला चेन्नई के घरेलू मैदान यानी एमए चिदंबरम स्टेडियम में है। इस मैच में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने 21 साल के डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को टीम में शामिल किया। ब्रेविस को टीम के स्टार ओपनर रचिन रवींद्र की जगह दी गई। तो अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर डेवाल्ड ब्रेविस हैं कौन? आइए जानते हैं।

कौन हैं Dewald Brevis?

बता दें कि 21 साल के डेवाल्ड ब्रेविस दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हैं। ब्रेविस दुनियाभर में होने वाली टी20 लीग्स में खेलते हुए नजर आते हैं। ब्रेविस को ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाना जाता है, जिसके चलते उन्हें बेबी एबी यानी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का छोटा रूप कहा जाता है। वह इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं।

रिप्लेसमेंट के रूप में चेन्नई में मिली जगह (Dewald Brevis)

चेन्नई ने आईपीएल 2025 के बीच डेवाल्ड ब्रेविस को रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया। चेन्नई के खिलाड़ी गुरजपनीत सिंह सीजन के बीच चोटिल हो गए थे। इस तरह ब्रेविस की चेन्नई में एंट्री हुई। अब देखना दिलचस्प होगा कि वह टीम के लिए क्या कमाल करते हैं।

डेवाल्ड ब्रेविस का अंतर्राष्ट्रीय और आईपीएल करियर

गौरतलब है कि डेवाल्ड ब्रेविस ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में दक्षिण अफ्रीका के लिए 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। हालांकि वह ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके। 2 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने सिर्फ 05 रन स्कोर किए हैं।

वहीं इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में ब्रेविस 10 मुकाबले खेल चुके हैं। इन मैचों की 10 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 23 की औसत और 133.72 के स्ट्राइक रेट से 230 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाई स्कोर 49 रनों का रहा है।

Read more:

IPL 2025: कोच Stephen Fleming ने CSK को प्लेऑफ में पहुंचाने का तैयार किया 'ब्लूप्रिंट', बताया किस टीम को करेंगे फॉलो

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।