Who will win KKR vs PBKS Match: 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में देखने को मिलेगा। आईपीएल 2025 का यह 44वां मुकाबला रोमांच से भरपूर होने वाला है। इस सीजन दोनों के बीच यह दूसरा मुकाबला होने जा रहा है। पिछले मुकाबले में PBKS ने इतिहास रचते हुए आईपीएल का सबसे कम स्कोर डिफेंड किया था। पंजाब के गेंदबाजों ने कोलकाता के बल्लेबाजों को मात्र 95 रनों पर समेट कर मुकाबला अपने नाम कर लिया था।
कोलकाता और पंजाब का अब तक का प्रदर्शन (Who will win KKR vs PBKS Match)
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह सीजन निराशजनक रहा है। अब तक कोलकाता ने 8 मुकाबले खेले हैं जिसमे से 3 में जीत और 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। इस प्रदर्शन के साथ वह अंक तालिका की लिस्ट में 7वें स्थान पर है। अगर उन्हें प्लेऑफ में भाग लेना है तो यह मैच अपने नाम करना होगा।

पंजाब किंग्स के लिए यह सीजन अब तक अच्छा साबित हुआ है। पंजाब ने अब तक 8 मुकाबलों में से 5 में जीत अपने नाम की है और 3 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। केकेआर के खिलाफ यह मुकाबला उनके लिए बहुत खास है। अगर टीम कोलकाता से जीत जाती है तो टॉप-4 में पहुंचा सकती है।
Who will win KKR vs PBKS Match: पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के पास जीतने के ज्यादा चांस होते हैं। क्योंकि दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजों के लिए यह पिच मददगार साबित हो सकती है। वहीं मौसम की बात करें तो बता दें, मौसम साफ रहने वाला है, बारिश की सम्भावना थोड़ी भी नहीं है। मैच के दौरान तापमान 30-31 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है।
Who will win KKR vs PBKS Match: किसके नाम होगा यह मुकाबला?
पंजाब किंग्स का अब तक का स्कोर कोलकाता नाइट राइडर्स से अच्छा है। दोनों ही टीमों के गेंदबाज शानदार है। लेकिन कोलकाता के घर में यह मुकाबला हो रहा है और टीम इसका फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेगी। हालांकि पंजाब के बल्लेबाज कोलकाता से ज्यादा मजबूत नजर आते हैं, इसलिए उम्मीद लगाई जा सकती है कि यह मुकाबला पंजाब किंग्स के नाम हो सकता हैं।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।