Why Mitchell Marsh Not Bowl In LSG vs DC: आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच विशाखापट्टनम में 24 मार्च (सोमवार) को खेला गया। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) लखनऊ के लिए सिर्फ बैटिंग करते हुए नजर आए। उन्होंने टीम के लिए बॉलिंग नहीं की, जिसके बाद सवाल उठने लगा कि क्यों मार्श ने गेंदबाजी नहीं की? क्या क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की तरफ से मार्श के गेंदबाजी के लिए मना किया गया है? तो आइए जानते हैं कि सच्चाई क्या है।

दिल्ली के खिलाफ मैच में Mitchell Marsh ने क्यों नहीं की गेंदबाजी?

तो आपको बता दें कि मार्श सितंबर, 2024 से बैक की डिस्क प्रॉबलम से जूझ रहे हैं। उन्होंने फरवरी की शुरुआत में बैक स्पेशलिस्ट को दिखाया था, जिसके बाद दिक्कत को खत्म करने के लिए कुछ समय तक आराम किया। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्श को आईपीएल में बतौर बल्लेबाज खेलने की अनुमति मिली। मार्श 18वें सीजन में सिर्फ बल्लेबाज के रूप में ही खेलते नजर आएंगे।

दिल्ली के खिलाफ खेली शानदार पारी (Mitchell Marsh)

दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मार्श ने लखनऊ के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से 72 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के निकले। मार्श की पारी ने लखनऊ को 200 रनों से बड़ा टोटल बनाने में अहम योगदान दिया।

लखनऊ ने गंवाया मैच

मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 209/8 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए मार्श के अलावा निकोलस पूरन ने शानदार पारी खेलते हुए 30 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 75 रन बनाए।

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 19.3 ओवर में 211/9 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। टीम को जीत दिलाने में आशुतोष शर्मा की पारी ने अहम योगदान दिया। आशुतोष ने 31 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 66* रन बनाए।

Read more:

आईपीएल 2025 के बीच आई बुरी खबर, IPL में 793 रन बनाने वाले और 63 विकेट लेने वाले आलराउंडर की पूरी संपत्ति जब्त करने का कोर्ट ने दिया आदेश, जानिए वजह