Table of Contents
Axar Patel: इस सीजन का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली ने लखनऊ के खिलाफ टॉस जीतकर सबसे पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल(Axar Patel) का यह फैसला शुरुआती पारी में सही साबित नहीं हो रहा था। लेकिन जैसे ही मैच ने रफ्तार पकड़ा वैसे ही, पटेल के इस निर्णय के साथ-साथ खुद को लेकर भी एक फैसला और सही साबित हुआ।
पहले गेंदबाजी करने का निर्णय
दरअसल आज का मुकाबला बेहद ही दिलचस्प देखने को मिल रहा है। आज के इस मुकाबले में अक्षर पटेल का एक निर्णय चर्चा में बना हुआ है। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हुए इस मुकाबले में अक्षर पटेल ने अपने चारों ओवर लगातार लखनऊ के नाम कर दिया।
आमतौर पर सभी गेंदबाज अपने 4 ओवर पुरे मैच में अलग अलग हिस्सों में इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अक्षर पटेल ने अपने सारे गेंद एक ही बार में खेल दिए। अब सवाल उठ रहा है कि कप्तान अक्षर पटेल ने आखिर ऐसा क्यों किया। वह सभी गेंदबाजों की तरह एक दो ओवर खेल कर फिर आगे मैच में अपने गेंद का इस्तेमाल कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

Axar Patel की रणनीति
दरअसल अक्षर पटेल(Axar Patel) गेंदबाज के साथ साथ टीम के कप्तान भी है। उन्हें अपनी कमजोरी और सामने वाले की मजबूती का बखूबी ध्यान है, इसी वजह से उन्होंने ऐसा करने का फैसला लिया। बता दें, पटेल एक बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं, ऐसे स्पिनरों का इस्तेमाल बाएं हाथ के बल्लेबाज अच्छे से करना जानते हैं। लखनऊ की टीम में निकोलस पूरन, ऋषभ पंत और डेविड मिलर जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाज मौजूद हैं जो अक्षर पटेल का फायदा उठा सकते थे। इसी कारण पटेल ने अपना सारा ओवर उनके आने से पहले ही शुरुआती पारी में ख़त्म कर दिया।
दिल्ली और लखनऊ का मुकाबला
लखनऊ ने दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट गवां कर 20 ओवर में 159 रन बनाएं। दिल्ली अब 160 रनों का पीछा करना शुरू कर दी है। पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर बल्लेबाज करुण और अभिषेक पोरेल उतर चुके हैं। अब आगे देखना यह होगा, जितनी अच्छी रणनीति पटेल ने गेंदबाजी के लिए बनाई थी क्या उतनी ही अच्छी बल्लेबाजी के लिए बना पाएगी।
Read More :
IPL 2025: मोहित शर्मा को दिल्ली ने लखनऊ के खिलाफ क्यों किया प्लेइंग 11 से बाहर? जानें क्या है कारण
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।