Table of Contents
IPL 2025: आज मंगलवार को आईपीएल 2025 का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में देखा जा रहा है। मुकाबला शुरू होने से पहले ही दिल्ली ने अपना षड्यंत्र रच दिया है।
लखनऊ के खिलाफ मैदान में उतरने से पहले दिल्ली ने अपनी प्लेइंग XI में एक अहम बदलाव किया है। दरअसल दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। टॉस के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने एलान किया कि मोहित शर्मा की जगह दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) को टीम में शामिल किया गया है।
IPL 2025: लखनऊ का पिच तेज गेंदबाजों के लिए है फायदेमंद
आज दिल्ली और लखनऊ के बीच मुकाबला जिस स्टेडियम में हो रहा है, वह पिच इस पुरे सीजन तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद रही है। यहां तेज़ गेंदबाज़ों को स्विंग और उछाल दोनों मिल रहे हैं, जिससे बल्लेबाज के अंदर एक डर का माहौल है। इस डर को कायम रखने के लिए दिल्ली ने गेंदबजी के लिए दुष्मंथा चमीरा को चुना है।
IPL 2025: पूरन के खिलाफ दिखेंगे चमीरा
दुष्मंथा चमीरा की गेंदबाजी इस सीजन बेहतरीन देखने को मिल रही है। उन्होंने निकोलस पूरन के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड भी बनाया है। दरअसल पिछले चार मुकाबलों में दुष्मंथा चमीरा ने बल्लेबाज निकोलस को तीन बार आउट किया है। यानी की आज के मुकाबले में भी चमीरा को पूरन के खिलाफ इस्तेमाल किया जाएगा।

बता दें, बल्लेबाज पूरन तेज गति वाली गेंदबाजी के खिलाफ संघर्ष करते हुए देखते है, खासकर जब गेंद 140 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से उनके पास आ रही हो। दिल्ली का यह गेंदबाज इसी दायरे से खेलते हैं, इसी कारण पूरन को घुटने टेकने पड़ते हैं।
लखनऊ की रणनीति जानते हैं चमीरा
आईपीएल 2022 में दुष्मंथा चमीरा लखनऊ के लिए खेल चुके हैं। उन्हें अच्छे से पता है पिच की खासियत और मैदान का व्यवहार। ऐसे में वह लखनऊ की परिस्थिति को अच्छे से भाप लेंगे, जो कि दिल्ली के लिए फायदेमंद साबित होने वाला है।
Read More :
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।