IPL 2025 Winner Prediction: IPL 2025 में अब तक कुल 7 मैच हो चुके हैं, सभी टीमों का कम से कम एक मैच हो चुका है। फैंस समेत क्रिकेट एक्सपर्ट्स और क्रिकेट जगत को भी आइडिया लग गया होगा कि मौजूदा सीजन में कौन सी टीम किस स्तर का खेल दिखा रही है। तो आइए यहां जानते हैं कि 7 मैच संपन्न होने के बाद आईपीएल 2025 में किस टीम के खिताब जीतने के सबसे ज्यादा चांस लग रहे हैं।

IPL 2025: चेन्नई-हैदराबाद-दिल्ली के पास बढ़िया कॉम्बिनेशन

अभी तक के प्रदर्शन का आंकलन करें तो चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का टीम संयोजन काफी बढ़िया नजर आया है। इन तीन टीमों के पास ना केवल बढ़िया बल्लेबाजी है बल्कि गेंदबाजी और ऑलराउंड डिपार्टमेंट में भी उन्होंने काफी बढ़िया खेल दिखाया है। चेन्नई, हैदराबाद और दिल्ली, तीनों ही अभी तक आईपीएल 2025 में एक-एक जीत दर्ज कर चुकी हैं।

CSK के पास ऋतुराज गायकवाड़-डेवोन कॉनवे, हैदराबाद के पास अभिषेक शर्मा-ट्रेविस हेड और दिल्ली कैपिटल्स के पास फाफ डुप्लेसिस-जेक फ्रेजर मैकगर्क की तूफानी ओपनिंग जोड़ी है। ओपनिंग जोड़ी के मामले में तीनों टीमों में कड़ी टक्कर है।

RCB-LSG इस मामले में खा रहीं मात

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL 2025 के लिए बहुत मजबूत स्क्वाड तैयार किया था। बल्लेबाजी की दृष्टि इन दोनों टीमों को सीजन की सबसे बेहतरीन टीम कहा जा सकता है, लेकिन ये दोनों टीम गेंदबाजी डिपार्टमेंट में मात खा रही हैं। बेंगलुरु की बात करें तो उसके बाद लीड स्पिनरों की कमी महसूस हो रही है, दूसरी ओर लखनऊ के कई मेन तेज गेंदबाज चोटिल हैं।

पंजाब किंग्स ने भी किया है प्रभावित

इस बीच पंजाब किंग्स ने भी गुजरात टाइटंस पर 11 रनों से जीत दर्ज कर काफी प्रभावी प्रदर्शन किया था। अर्शदीप सिंह टीम के तेज गेंदबाजी अटैक को लीड कर रहे हैं, लेकिन सबसे अच्छी बात है कि कप्तान श्रेयस अय्यर बेहतरीन फॉर्म में हैं। अय्यर ने गुजरात के खिलाफ मैच में नाबाद 97 रनों की पारी खेली थी। पंजाब के लिए प्रियांश आर्य तूफानी ओपनर बनकर उभरे हैं, वहीं शशांक सिंह पिछले सीजन की तरह एक फिनिशर का रोल बखूबी निभा रहे हैं।

Read More Here:

इन 3 कारणों से हुई हैदराबाद की हार, लखनऊ दो सूरमा SRH की पूरी टीम पर बड़े भारी; थमा दी IPL 2025 की पहली शिकस्त