Table of Contents
IPL 2025: युवराज सिंह अब आईपीएल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से जलवा नहीं बिखेरते हैं, लेकिन उनकी विरासत आज भी कायम है। हालाँकि उन्होंने 2009 में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जो 16 साल बाद भी कायम है। उस सीजन में उन्होंने न सिर्फ रन बनाए बल्कि अपनी गेंदबाजी से भी फैंस को चौंका दिया था।
आज के इस लेख में हम आपको उनके इसी रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही कुछ और रिकॉर्ड की भी चर्चा की जाएगी।
IPL 2025-युवराज सिंह के नाम है यह रिकॉर्ड
युवराज सिंह ने डरबन के मैदान पर आरसीबी के खिलाफ लगातार तीन गेंदों पर तीन बल्लेबाजों को आउट कर हैट्रिक ली थी। आगे इसी सीजन में जोहान्सबर्ग के मैदान पर दिल्ली के खिलाफ उन्होंने यह कमाल दोहराया।
इसी के साथ वह एक आईपीएल सीजन में दो हैट्रिक बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अपने आईपीएल करियर का अंत 132 मैचों में 36 विकेट लेकर किया और उनका इकॉनमी रेट 7.44 रहा।
अमित मिश्रा के नाम भी है रिकॉर्ड
अमित मिश्रा ने आईपीएल इतिहास में अपनी अलग पहचान बनाई। 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ खेलते हुए तीन गेंदों पर तीन खिलाड़ियों को आउट करके दमदार शुरुआत की थी। इसी के साथ उनके नाम लीग में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है।
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि 2011 में भी उन्होंने धर्मशाला के मैदान पर पंजाब किंग्स के खिलाफ हैट्रिक लेकर फिर से धमाल मचा दिया था। इसके बाद 2013 में, उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को लीड करते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ हैट्रिक लेकर एक बार फिर प्रशंसकों को चौंका दिया। आज तक अमित मिश्रा आईपीएल इतिहास में तीन हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज बने हुए हैं।
आईपीएल में लग चुकी हैं अब तक 22 हैट्रिक
दरअसल आईपीएल में अब तक कुल 22 हैट्रिक लग चुकी हैं। 2023 में, राशिद खान ने केकेआर के खिलाफ अहमदाबाद के मैदान पर हैट्रिक लेकर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने तीन गेंदों में आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को पवेलियन भेज दिया था।
2022 में युजवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए तीन गेंदों में तीन विकेट लेकर शाताबड़तोड़ नदार प्रदर्शन किया था ।
READ MORE HERE :
CSK BEST PLAYING XI in IPL 2025: इन दिग्गज खिलाड़ियों को अंतिम 11 से होना पड़ेगा बाहर!
RR BEST PLAYING XI in IPL 2025: सैमसन, जायसवाल और कौन-कौन से धुरंधर होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा?