LSG Playing 11: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीजन का 45वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा। मुंबई वापस अपने फॉर्म में आ चुकी है, वहीं लखनऊ अभी थोड़ा संघर्ष करती हुई दिख रही है। ऐसे में क्या इस मुकाबले के लिए निकोलस पूरन और आवेश खान बाहर हो सकते हैं? आइए जानते है कि मुंबई के खिलाफ लखनऊ की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
मुकाबले की शुरुआत करेंगे एडन मार्करम और मिचेल मार्श
मुंबई के खिलाफ लखनऊ की तरफ से ओपनिंग करने एडन मार्करम और मिचेल मार्श मैदान में जा सकते हैं। इस सीजन यह दोनों ही बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ रहे हैं। पिछले मुकाबले में नज़र डालें तो इस जोड़ी ने कमाल की पारी खेली थी। इस मुकाबले में भी दोनों खिलाड़ियों से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है।
LSG Playing 11: लखनऊ का मिडिल ऑर्डर
अगर लखनऊ के मिडिल की ऑर्डर की बात करें तो इसमें निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, आयुष बडोनी और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ी हैं। पूरन ने इस सीजन टीम के लिए लगातार अच्छा खेल दिखाया है और वे लखनऊ के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। ऐसें लखनऊ को उम्मीद होगी कि पूरन का बल्ला एक बार फिर से हल्ला बोले।

तो वहीं कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला इस सीजन शांत रहा है और वे बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे हैं। पंत ने चेन्नई के खिलाफ अर्धशतक लगाया था लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा लखनऊ को डेविड मिलर से उम्मीद होगी कि वे टीम के लिए रन बनाए क्योंकि मिलर का बल्ला भी इस सीजन शांत रहा है और वे रन बनाने में विफल रहे हैं।
LSG Playing 11: एलएसजी की गेंदबाजी
लखनऊ की गेंदबाजी में मयंक यादव की कमी दिखाई दे रही है। हालांकि, उनके पास रवि विश्नोई और दिग्वेश सिंह राठी जैसे दो शानदार स्पिनर टीम में मौजूद हैं, जो टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। तेज गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर, आवेश खान और प्रिंस यादव का नाम शामिल है।
LSG Playing 11: मुंबई के खिलाफ लखनऊ की संभावित प्लेइंग 11
एडन मार्क्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।