IPL Auction: विदेशी खिलाड़ियों पर अचानक नाम लेने पर बीसीसीआई उठाएगी बड़ा कदम

IPL Auction: आईपीएल के टीम मालिको ने मीटिंग में बीसीसीआई से गुहार लगाईं है कि कोई विदेशी खिलाडी अगर अचानक से अपना नाम वापिस लेता है तो उसे 2 साल के लिए बैन करे (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
auction

IPL Auction 2024 BCCI to take action on player taking their name back

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

भारतीय प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है जहाँ अभी से ही आईपीएल 2025 की तैयारियां शुरू हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगले नीलामी से पहले अभी टीम मालिको की मीटिंग हो रही है। इस मीटिंग में काफी बड़े फैसले लिए गए है।

इस मीटिंग से अभी काफी बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है कि आईपीएल टीमो ने बीसीसीआई से इस नियाम की माँग की है कि अगर कोई विदेशी खिलाड़ी नीलामी में खरीदे जाने के बाद अपना नाम वापिस लेते है बिना किसी बड़े कारण के तो उन्हें आईपीएल से 2 साल के लिए बैन कर देना चाहिए।

IPL Auction: मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेना करे जरुरी

इस मीटिंग के दौरान आईपीएल टीम मालिको ने सभी विदेशी खिलाड़ियों को बड़ी नीलामी में भी हिस्सा लेने के लिए बात की गई है ताकि वो सिर्फ मिनी ऑक्शन में आकर ज्यादा सैलरी न ले जा पाए। उनकी माँग है कि सभी विदेशी खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में भी अपना नाम दर्ज कराना ही चाहिए अगर वो चोटिल हो तो अलग बात है।

आईपीएल टीम मालिको का मानना है कि एक खिलाड़ी को कोई भी टीम काफी सोच समझ कर लेती है और अगर वो खिलाड़ी नीलामी के बाद आईपीएल खेलने नही अता है तो टीम को अपने कॉम्बिनेशन में भी काफी बदलाव करने पड़ते है जिस से काफी दिक्कत भी होती है।

IPL Auction: आईपीएल 2025 से पहले बड़ी नीलामी या नही

इस मीटिंग के दौरान बड़ी नीलामी को लेकर भी बात की गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस साल मेगा ऑक्शन होना है लेकिन काफी सारी टीम इस मेगा ऑक्शन के पक्ष में नहीं है वही कुछ टीम चाहती है कि मेगा ऑक्शन हो। वही इस मीटिंग के दौरान य बात भी सामने रखी गई है कि मेगा ऑक्शन हर 5 साल पर ही होना चाहिए। 

READ MORE HERE:

IND vs SL: वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका, ये 2 बड़े खिलाड़ी हुए बाहर

Swapnil Kusale ने कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास, नरेंद्र मोदी ने दी शुभकामनाएं

Paris Olympics 2024: बैडमिंटन क्वार्टर फाइनल में Satwik-Chirag को मिली हार, मेडल का एक और सपना टूटा

MS Dhoni ने अपने संन्यास का किया ऐलान ? कहा 'सीएसके के लिए जरूरी है तो मैं....'

A man for all seasons, Gaekwad’s passion and knowledge of cricket will be missed immensely


#IPL 2025
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe