इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के रिटेंशन के बाद अब मेगा ऑक्शन को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार आईपीएल का मेगा ऑक्शन भारत में नहीं, बल्कि सऊदी अरब के रियाद में आयोजित होगा। खिलाड़ियों की बोली 24 और 25 नवंबर को लगाई जाएगी। हालांकि, इस तारीख और स्थान पर अभी तक बीसीसीआई की आधिकारिक मुहर नहीं लगी है।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन का वेन्यू और तारीख
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन की तारीख और वेन्यू को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि इसे भारत के बाहर आयोजित किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब यह लगभग तय हो गया है कि मेगा ऑक्शन सऊदी अरब की राजधानी रियाद में होगा। बीसीसीआई ने रियाद को चुने जाने का कारण वहां की बेहतरीन लॉजिस्टिकल सुविधाओं को बताया है। साथ ही, आईपीएल के वैश्विक विस्तार को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया जा सकता है।
कब होगी खिलाड़ियों की नीलामी?
रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की नीलामी प्रक्रिया 24 और 25 नवंबर को रियाद में होगी। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई की ओर से इन तारीखों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
इस बार मेगा ऑक्शन में क्या होगा खास?
31 अक्टूबर को आईपीएल 2025 के रिटेंशन लिस्ट जारी होने के साथ ही यह साफ हो गया था कि इस बार का मेगा ऑक्शन काफी दिलचस्प होने वाला है। इस बार नीलामी में ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, जोस बटलर और फाफ डु प्लेसिस जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल होंगे। इसके अलावा, कई टीमें बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही हैं और कुछ नई कप्तानी के साथ उतर सकती हैं, जिससे आईपीएल 2025 का सीजन रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।
READ MORE HERE :
Rishabh Pant ने भारत को संकट से निकाला, 36 बॉल में फिफ्टी बनाकर जायसवाल के रिकॉर्ड को तोड़ा
IND vs NZ 3rd Test: Sarfaraz Khan अपने घरेलू मैदान पर सुपर फ्लॉप प्रदर्शन, मुंबई में जीरो पर हुए आउट