IPL: क्रिकेट अब सिर्फ मनोरंजन का प्लेटफार्म नहीं रहा, बल्कि एक बिजनेस का प्लेटफार्म भी बन चूका है। जी हां दुनिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) खेल के साथ साथ बिजनेस के लिए भी पूरी दुनिया में जाना जा रहा है। भारत के साथ साथ विदेशी कंपनियां भी अपना ब्रांड प्रमोट के लिए आईपीएल का साहार ले रही है।

क्रिकेट अब भारत का सिर्फ जुनून नहीं रहा, यह एक ग्लोबल ऐड प्लेटफॉर्म बन चुका है। आईपीएल को लेकर एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। भारतीय कंपनियों के साथ साथ विदेशी ब्रांड्स भी इस लीग के जरिए भारत में अपने पैर पसार रहे हैं। जिसके कारण आईपीएल की ब्रांड वैल्यू इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि इसे सुन कर आप भी हैरान रह जाएंगे।

IPL की अब तक की ब्रांड वैल्यू

आईपीएल की ब्रांड वैल्यू अब $12 बिलियन तक पहुंच चुकी है। अगर इसे भारतीय रुपयों के हिसाब से देखें तो यह लगभग 1 लाख करोड़ हैं। बता दें, इसकी कमाई में टीवी, डिजिटल प्लेटफॉर्म, टीम स्पॉन्सरशिप और ग्राउंड एडवर्टाइजमेंट भी शामिल है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल आईपीएल 2025 में इसके विज्ञापन से होने वाली कमाई ₹6,000 से ₹7,000 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें, यह आकड़ा दिन प्रतिदिन इस लिए बढ़ता जा रहा है क्योंकि दुबई की डैन्यूब प्रॉपर्टीज़ और लट्टाफा परफ्यूम्स जैसी बड़ी कंपनियां भी आईपीएल में अपना निवेश कर रही है।

लट्टाफा परफ्यूम्स बना पहली अंतरराष्ट्रीय रिटेल ब्रांड

लट्टाफा परफ्यूम्स पहली अंतरराष्ट्रीय रिटेल ब्रांड बन गई है जिसने JioStar की क्रिकेट कवरेज में अपना विज्ञापन दिया है। वहीं डैन्यूब प्रॉपर्टीज़ Star Sports पर ‘co-powered by’ स्पॉन्सर बन चुकी है।

डैन्यूब प्रॉपर्टीज़ का फोकस उन भारतीयों पर ज्यादा है, जो विदेशों में रहते हैं और आईपीएल के दौरान काफी एक्टिव रहते हैं। डैन्यूब प्रॉपर्टीज़ के मालिक रिज़वान सज्जन का कहना है, "भारत हमारी कंपनी के लिए सबसे बड़ा बाजार है। टाटा आईपीएल से बेहतर कोई और मंच नहीं जो हमें हमारे टारगेट कस्टमर्स तक पहुंचा सके।"

IPL 2025 में रिकॉर्ड तोड़ बढ़त

इस सीजन के शुरुआती 13 मैचों में विज्ञापन वॉल्यूम में 12% की बढ़त देखी गई है। वहीं, विज्ञापन कैटेगरी में 13% और कुल विज्ञापनदाताओं में 31% का बढ़ावा देखा गया है। अब तक 65 से ज्यादा ब्रांड्स इस IPL का हुआ बन चुके हैं। यह आकड़ा आगे और भी बढ़ सकता है।

Read More :

BCCI ने गौतम गंभीर को दिया बड़ा झटका! करीबी दोस्त अभिषेक नायर सहित इन 3 लोगों को टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ से किया बाहर

क्रिकेट इतिहास का सबसे शानदार सुपर-ओवर कब खेला गया? जब 23 साल के जसप्रीत बुमराह ने 7 बॉल फेंकी और दिए मात्र 6 रन

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।