IPL Controversies: लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। मुकाबले के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच कहासुनी देखने को मिली। इससे पहले विराट और नवीन उल हक (naveen ul haq) भी भिड़ते हुए नजर आए थे। बीसीसीआई ने तीनों खिलाड़ियों पर कड़ी कार्रवाई की है। कोहली और गंभीर पर मैच फीस का 100 फीसदी तो नवीन-उल-हक पर 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। हालांकि आईपीएल में पहली बार नहीं है, लीग में इससे पहले भी कई विवाद देखने को मिले हैं। 2013 में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर के बीच मैदान पर जमकर बहस हुई थी।
हरभजन सिंह-श्रीसंत
आईपीएल के डेब्यू सीजन में ही विवाद देखने को मिला था। हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और श्रीसंत (Sreesanth) के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। बात इतनी बढ़ गई थी कि मुंबई इंडियंस के स्पिनर हरभजन ने किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज श्रीसंत को बीच मैदान में ही थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद भज्जी पर 11 मैचों का बैन लगाया था।
पंत ने बुलाया था वापस
आईपीएल के 15वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से चल रहा था। आखिरी ओवर में DC को जीत के लिए 36 रनों की दरकार थी। ओबेद मैकॉय के इस ओवर की पहली तीन गेंदों पर रोवमैन पॉवेल ने 3 छक्के जड़ दिए थे। तीसरी गेंद फुलटॉस थी, पॉवेल ने इसे नो बॉल दिए जाने की मांग की। हालांकि ऑन फील्ड अंपायर ने इसे नो बॉल नहीं दिया। इस पर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बल्लेबाजों को मैदान के बाहर आने का इशारा कर दिया था।
रियान पराग-हर्षल पटेल
आईपीएल के पिछले सीजन में ही राजस्थान का मुकाबला आरसीबी से हुआ था। 26 अप्रैल को हुए इस मैच में रियान पराग (Riyan Parag) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली थी। हर्षल मैच की आखिरी गेंद पर आउट हुए थे। 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 19.3 ओवर में 115 रनों पर सिमट गई थी। कुलदीप सेन की गेंद पर हर्षल पटेल का कैच पराग ने लिया। मैच जीतने के बाद ज्यादा जोश में वो हर्षल से भिड़ गए। राजस्थान और आरसीबी के अन्य खिलाड़ियों ने दोनों को अलग किया। मैच खत्म होने के बाद हर्षल ने रियान से हाथ तक नहीं मिलाया था।
मिचेल स्टार्क- कीरोन पोलार्ड
आईपीएल 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के दौरान विवाद देखने को मिला था। मुकाबले के 17वें ओवर में आरसीबी के मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने पोलार्ड (Kieron Pollard) को एक जबर्दस्त बाउंसर फेंकी और फिर कुछ तंज कसा। अगली गेंद पर पोलार्ड क्रीज से हट गए थे और तब भी स्टार्क ने गेंद फेंक दी थी। बात यहीं खत्म नहीं हुई, जवाब में पोलार्ड ने अपना बल्ला स्टार्क की ओर फेंक दिया था। बाद में क्रिस गेल ने इस मामले को शांत कराया था। बाद में पोलार्ड पर मैच फीस का 75 फीसदी और स्टार्क पर 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया था।
स्पॉट फिक्सिंग
आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का बैन लगाया गया था। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में RR के तीन खिलाड़ियों एस श्रीसंत, अजीत चंडीला और अंकित चव्हान को गिरफ्तार किया था। वहीं दोनों टीमें आईपीएल के 9वें और 10वें सीजन में नहीं खेली थीं। गुजरात लायंस और पुणे सुपरजायंट्स ने इनकी जगह ली थी।
ये भी पढ़ें: LSG vs RCB: इकाना स्टेडियम में विराट-गंभीर के बीच हुई कहासुनी, जानें क्या है पूरा मामला