IPL Fake Tickets: एक ओर जहां IPL 2023 धूम मची हुई है, तो वहीं दूसरी ओर ठगों ने एक अलग ही खेल शुरू कर दिया है। वो आईपीएल 2023 मैचों की फर्जी टिकट बेच रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जो इस काम में लिप्त था। इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आए हैं, जब ठग इसी तरह आईपीएल मैचों के दौरान जाली टिकट बेचकर चूना लगाते रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 'MS Dhoni घुटने की चोट से जूझ रहे हैं', कोच Fleming ने किया खुलासा
फर्जी टिकट बेचने वाला गिरोह पकड़ा गया
दिल्ली में सेंट्रल डिस्ट्रिक पुलिस ने आईपीएल मैचों के नकली टिकट बेचने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह में शामिल 3 नाबालिग सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को ही दिल्ली में DC Vs MI के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला गया था। गिरफ्तार किए गए लोगों के कब्जे से दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच के 80 नकली टिकट भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने इनकी निशानदेही पर कलर प्रिंटर और टिकट छापने की सामग्री भी बरामद की है। साथ ही इस अपराध के लिए इस्तेमाल किए गए 5 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। इन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है, पकड़े गए सभी आरोपित मुंबई के रहने वाले हैं। दिल्ली पुलिस में DCP एसके सेन ने बताया कि टिकटों को ब्लैक में बेचने को लेकर पुलिस को जानकारी मिली थी, इसी के आधार पर ये कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें: MS Dhoni ने बताया चेन्नई की हार का कारण, जानें किसे ठहराया जिम्मेदार
गहरा है ऐसे अपराधियों का जाल
इन अपराधियों का जाल सिर्फ एक शहर तक ही सीमित नहीं था। ये अपराधी उन शहरों में जाते थे, जहां आइपीएल मैचों का आयोजन होता था। वहां ये लोग टिकट की कमी का फायदा उठाकर नकली टिकट लोगों को बेचकर उन्हें बेवकूफ बनाते थे। अक्सर खेल प्रेमी अंजाने में ही ऐसे अपराधियों के झांसे में आ जाते हैं। वो जाली टिकट को असली समझ कर खरीद लेते हैं।
ये भी पढ़ें: MS Dhoni की बल्लेबाजी पर बोले Sanju Samson, वह क्या कर सकते हैं...
दिल्ली में इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। साल 2018 में तत्कालीन फिरोजशाह कोटला मैदान में तब की दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में फर्जी टिकट बेचने का मामला सामने आया था। उस समय करीब 400 नकली टिकट बेचे गए थे। यही नहीं इससे पूर्व साल 2011 में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था और फर्जी टिकट बेचने वाले लोगों को पकड़ा गया था।