Table of Contents
IPL History Top 5 Most Shocking Moments MS Dhoni Angry on Umpire: आईपीएल (IPL) हर साल रोमांच, विवाद और ऐतिहासिक पलों से भरा होता है। इस लीग ने कई ऐसे लम्हे दिए हैं जो फैंस के दिलों-दिमाग में बस गए। कभी किसी खिलाड़ी का गुस्सा मैदान पर दिखता है, तो कभी कोई टीम चमत्कारी वापसी कर इतिहास (IPL History) रच देती है। कुछ घटनाएं ऐसी भी होती हैं जो इस लीग को नई पहचान देती हैं।
IPL History Top 5 Most Shocking Moments MS Dhoni Angry on Umpir
आईपीएल इतिहास (IPL History) की 5 सबसे बड़ी घटनाएं जिन्हें क्रिकेट फैंस कभी नहीं भूल सकते:-
IPL History Top 5 Most Shocking Moments: जब एमएस धोनी अंपायर पर हुए गुस्सा
11 अप्रैल 2019 को जयपुर में खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के मुकाबले में एक ऐसा वाकया हुआ जो आईपीएल इतिहास में कभी नहीं देखा गया था। 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके को आखिरी 3 गेंदों में 8 रन की जरूरत थी। तभी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) को एक फुल टॉस गेंद फेंकी, जिसे अंपायर उल्हास गांधे (Ulhas Gandhe) ने नो-बॉल करार दिया
लेकिन, स्क्वायर लेग अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड (Bruce Oxenford) ने अपना फैसला पलट दिया। इस विवादास्पद निर्णय को देखकर पहले से आउट हो चुके धोनी खुद मैदान में आ गए और अंपायरों से बहस करने लगे। यह घटना इसलिए खास थी क्योंकि धोनी को हमेशा "कैप्टन कूल" के रूप में जाना जाता है, लेकिन इस बार उन्होंने अपना गुस्सा सबके सामने दिखाया।
IPL History Top 5 Most Shocking Moments: क्रिस गेल ने एक ओवर में ठोके 37 रन
आईपीएल 2011 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने ऐसा कारनामा किया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। कोच्चि टस्कर्स केरल (Kochi Tuskers Kerala) के खिलाफ मैच में गेल ने प्रदीप परमेश्वरन (Pradeep Parameswaran) के एक ही ओवर में 37 रन ठोक दिए। यह क्षण आईपीएल इतिहास (IPL History) का एक बड़ा मॉवमेंट बन गया।
उस ओवर में 4 छक्के, 3 चौके और एक नो-बॉल शामिल थी, जिससे यह आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा ओवर बन गया। यह गेल की आक्रामक बल्लेबाजी का एक बेहतरीन उदाहरण था, जिसने उन्हें "यूनिवर्स बॉस" की उपाधि दिलाई और विपक्षी टीमों के गेंदबाजों के लिए खतरे की घंटी बजा दी।
IPL History Top 5 Most Shocking Moments: 2013 मुंबई इंडियंस की खराब शुरुआत से चैंपियन बनने तक की कहानी
आईपीएल 2013 की शुरुआत मुंबई इंडियंस (MI) के लिए अच्छी नहीं रही थी, जब उन्होंने अपने पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ हार का सामना किया। इस हार के बाद टीम में बड़े बदलाव किए गए और कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने अपनी कप्तानी छोड़ दी, जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाया गया।
रोहित की कप्तानी में मुंबई ने अपने प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार किया और धीरे-धीरे प्लेऑफ तक पहुंची। फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ टीम ने शानदार खेल दिखाया और पहली बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस जीत ने रोहित शर्मा को बतौर कप्तान एक नई पहचान दिलाई और मुंबई इंडियंस को एक मजबूत टीम के रूप में स्थापित किया
IPL History Top 5 Most Shocking Moments: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर लगा 2 साल का बैन
आईपीएल इतिहास (IPL History) के सबसे बड़े विवादों में से एक 2015 में सामने आया जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) को दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया। 2013 में सामने आए स्पॉट-फिक्सिंग स्कैंडल में इन दोनों टीमों के अधिकारियों पर सट्टेबाजी के आरोप लगे थे। जांच में गुरुनाथ मयप्पन (Gurunath Meiyappan) (CSK) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) (RR) को दोषी पाया गया, जिसके चलते लोधा कमेटी (Lodha Committee) ने कड़ा फैसला लिया और दोनों टीमों को 2016 और 2017 के सीजन से बाहर कर दिया। इस दौरान राइजिंग पुणे सुपरजायंट (Rising Pune Supergiant) और गुजरात लायंस (Gujarat Lions) ने उनकी जगह ली। यह आईपीएल के इतिहास का एक काला अध्याय था, जिसने लीग में पारदर्शिता और अनुशासन की जरूरत को उजागर किया।
IPL History Top 5 Most Shocking Moments: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का 17 साल से ट्रॉफी सूखा
आईपीएल की सबसे चर्चित टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 2008 से 2024 तक अब तक एक भी ट्रॉफी जीतने का सौभाग्य नहीं मिला है। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli), क्रिस गेल (Chris Gayle), एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा रहे, लेकिन फिर भी यह टीम चैंपियन बनने से चूक गई। 2009 में डेक्कन चार्जर्स (Deccan Chargers), 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
खासकर 2016 के सीजन में विराट कोहली ने रिकॉर्ड 973 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद टीम को ट्रॉफी नहीं मिली। 2024 में भी टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ एलिमिनेटर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। हर साल फैंस "Ee Sala Cup Namde" (इस साल कप हमारा है) का नारा लगाते हैं, लेकिन अब तक उनका सपना पूरा नहीं हो पाया। आईपीएल सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि रोमांच और यादगार पलों का संगम है।
कभी धोनी का अंपायर से बहस करना, कभी गेल का 37 रन वाला ओवर, तो कभी रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई की चमत्कारी जीत हर साल यह लीग नई यादें बनाती है। चेन्नई और राजस्थान का बैन एक बड़ा झटका था, लेकिन उनकी वापसी ने दिखाया कि क्रिकेट प्रेमी अपनी टीम के साथ हमेशा खड़े रहते हैं। वहीं, आरसीबी की ट्रॉफी की तलाश अभी भी जारी है, जो इसे आईपीएल की सबसे चर्चित लेकिन ट्रॉफीविहीन टीम बनाती है। आने वाले सीजन में कौन से नए ऐतिहासिक पल जुड़ेंगे, यह देखना दिलचस्प रहेगा।
READ MORE HERE :
MS DHONI के आखिरी आईपीएल में चेन्नई को मिलेगा उसका छठा खिताब? CSK फैंस में खुशी की लहर!
MI vs CSK: आईपीएल 2025 में कौनसी टीम पड़ेगी किस पर भारी? रिकॉर्ड धोनी फैंस को देंगे टेंशन!
आईपीएल 2025 में आरसीबी ही जीतेगी अपनी पहली ट्रॉफी? ये है जीत की दावेदारी के 5 बड़े कारण!
रोहित कप्तान, बुमराह उपकप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज के लिए कैसा होगा भारतीय टीम का स्क्वाड?
3 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2025 में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर यूज कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)