IPL के कुछ दिलचस्ब फैक्ट्स जो बहुत कम लोग जानते है !

आईपीएल जिसकी शुरवात 2008 में हुई थी और इस साल उसका 17वां सीजन खेला जा रहा है l तब से लेके अब तक आईपीएल में कई सारी चीज़े हुई है l आईपीएल के कुछ ऐसे फैक्ट्स जो बहुत ही कम लोग जानते है l

3  UNKNOWN FACTS OF IPL.jpg
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

IPL क्रिकेट की एक सबसे बड़ी लीग है, जहा देश - विदेश के कई सारे खिलाडी खेलते हुए दिखाई देते है l आईपीएल की शुरुवात 2008 में हुई थी और इस साल इसका 17वां सीजन है l 

आईपीएल ने क्रिकेट के चाहनेवालो को कई सारी यादगार यादे दी है और साथ में कई सारे इंटरेस्टिंग फैक्ट्स भी इस लीग से जुड़े हुए है l आज हम आईपीएल से जुड़े 3 इंटरेस्टिंग फैक्ट्स को देखेंगे l

3. पहली बॉल किसने खेली थी ? 

sg

पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला गया था l ये मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था l सौरव गांगुली कोलकाता के कप्तान थे और उन्होंने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था जहा सौरव गांगुली ने आईपीएल की पहली बॉल खेली l

2. आईपीएल में पहली विकेट किसने ली ?

Players who bowled first ever ball, took first wicket in IPL

ज़हीर खान (zaheer khan) ने आईपीएल की पहली विकेट ली l पहला मैच जो कोलकाता और बैंगलोर के बीच खेला गया था, उस मैच में ज़हीर खान ने Saurav ganguly की पहली विकेट ली ?

1. आईपीएल का पहला शतक किसने मारा ?

bm

ब्रैंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) ने आईपीएल के इतिहास का पहला शतक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जड़ा l उन्होंने 73 बॉल्स में 158 रन बनाये, जहा उन्होंने 10 चौके और 13 छक्के लगाए l ये पारी उनकी आईपीएल के इतिहास में खेली हुई दूसरी सबसे बड़ी पारी है l उनका ये रिकॉर्ड क्रिस गेल ने तोडा था जहा उन्होंने 175 रन बनाये थे l

इसके बाद आईपीएल में कई से रिकॉर्ड बने और टूटे, पर इस लीग ने आज तक लोगों का मनोरंजन करना नहीं छोड़ा l

 

Read more here: 

RR VS MI FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM

NO BALL विवाद पर VIRAT का फूटा गुस्सा, मैच के बाद अंपायर से भिड़े कोहली

RR vs MI Preview, Playing 11: क्या रॉयल्स करेगी मुंबई का खेल खत्म ?

मुकाबला हारने के बाद RCB और PBKS पर लगाया IPL ने बड़ा FINE- IPL 2024




#IPL #rcb #kkr #Brendon McCullum #zaheer khan #Saurav ganguly
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe