इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) गवर्निंग काउंसिल ने अगले तीन साल के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Player Auction) की खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। इस बार का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में आयोजित किया जाएगा। नीलामी में कुल 574 खिलाड़ी बोली के लिए उपलब्ध होंगे, जिनमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें 3 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं। फाइनल सूची में 318 भारतीय और 12 अनकैप्ड (देश के लिए नहीं खेलने वाले) विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं।
नीलामी में सभी टीमों के लिए कुल 204 स्थान उपलब्ध हैं, जिनमें 70 विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं। खिलाड़ियों के बेस प्राइस में अधिकतम दो करोड़ रुपये का ब्रैकेट है, जिसमें 81 खिलाड़ी शामिल हैं। नीलामी प्रक्रिया में मर्की खिलाड़ियों को दो सेटों में बांटा गया है।
मर्की सेट-1: जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और मिचेल स्टार्क।
मर्की सेट-2: युजवेंद्र चहल, लियम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
रिटेंशन विंडो का अपडेट
रिटेंशन विंडो बंद होने के बाद 10 टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इन रिटेंशनों पर फ्रेंचाइजियों ने कुल 558.5 करोड़ रुपये खर्च किए। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने रिटेंशन का पूरा कोटा इस्तेमाल करते हुए 6-6 खिलाड़ियों को बरकरार रखा। अब सभी की नजरें इस बहुप्रतीक्षित नीलामी पर टिकी हैं, जहां टीमें अपनी रणनीति को अंतिम रूप देंगी।
कुल 1574 खिलाड़ियों ने किया था रजिस्टर:
इस महीने की शुरुआत में 204 स्थानों के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से भारतीय खिलाड़ियों की संख्या सबसे अधिक रही, जहां 1,165 खिलाड़ियों ने आवेदन किया, जबकि विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 409 थी। हालांकि, बीसीसीआई ने अंतिम सूची तैयार करते हुए आधे से ज्यादा खिलाड़ियों को छांट दिया और शुक्रवार को संशोधित सूची जारी की।
READ MORE HERE :
IND vs SA 4th T20 Predicted Playing 11: चौथे टी20 मैच में भारत की संभावित प्लेइंग 11
IND vs SA 4th T20 Match: कब और कहाँ देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका का चौथा मैच? ये रही पूरी जानकारी!
IND vs SA 4th T20 Match: चौथे मैच में कैसा रहेगा मौसम का हाल, जानिए पिच रिपोर्ट!