Table of Contents
IPL 2025: 22 मार्च से आईपीएल 2025 (IPL 2025) शुरू होने जा रहा है। आज हम ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिनका आईपीएल करियर कुछ ही मैचों के बाद खत्म हो गया। आइए जानते हैं कोन हैं ये पांच सितारे।
IPL 2025 - मनविंदर बिस्ला
कोलकाता नाइट राइडर्स की 2012 आईपीएल की ऐतिहासिक जीत में मनविंदर बिस्ला ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ़ सिर्फ़ 48 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली थी और 'मैन ऑफ़ द मैच' बने थे।
हालांकि, अगले सीज़न में वे अपनी फॉर्म बरकरार रखने में विफल रहे और केकेआर ने उन्हें रिलीज़ कर दिया। मनविंदर बिस्ला 2015 में आरसीबी में शामिल हो गए थे । हालाँकि उन्हें ज़्यादा मौके नहीं मिले। आखिरकार, उन्होंने 22 अप्रैल, 2015 को अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला और अब वे कमेंटेटर के तौर पर काम करते हैं।
IPL 2025 - पॉल वाल्थाटी
इन्होंने 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए सीएसके के खिलाफ मैच जीतने वाला शतक बनाया था। वाल्थाटी ने तेज तर्रार परी की शुरुआत करी थी और एक मैच में अर्धशतक भी बनाया था साथ उन्होंने चार विकेट भी लिए थे। 2013 के सीजन के बाद ना तो पंजाब ना ही किसी अन्य टीम ने उन्हें चुना।
अपने अब तक का आईपीएल करियर में उन्होंने 23 मैचों में एक शतक और एक अर्ध शतक के साथ 505 रन बनाए हैं साथ ही उन्होंने सात विकेट भी लिए।
IPL 2025 - डग बोलिंगर
ऑस्ट्रेलिया के बाए हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 2010 से 2012 तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खोला था। 2010 और 2011 में सीएसके को दो आईपीएल खिताब जितने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इस प्लेयर ने 27 मैचों में 18.72 की शानदार औसत से 37 विकेट लिए थे। अच्छे रिकॉर्ड के बावजूद उन्हें अचानक से नजरअंदाज कर दिया गया और 21 अप्रैल 2012 को उनका आईपीएल करियर खत्म हो गया।
IPL 2025 - राहुल शर्मा
पंजाब के लेग स्पिनर राहुल शर्मा ने 2011 के आईपीएल सीजन में पुणे वारियर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 44 मैचों में 7.02 की इकोनॉमी रेट से 40 विकेट लिए थे और उन्हें वनडे और t20 इंटरनेशनल में भारत के लिए खेलने का मौका भी मिला था।
2012 में यह खबर आई कि वह मुंबई के जुहू में रेव पार्टी में पुलिस की छापेमारी के दौरान पकड़े गए हैं। इस घटना के बाद से उनके अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल दोनों करियर पर पूर्ण विराम लग गया।
स्वप्निल असनोदकर
2008 के आईपीएल में स्वप्निल असनोदकर ने सबका ध्यान आकर्षित किया था। उन्होंने 9 मैचों में एक 311 रन बनाकर धमाकेदार शुरुआत की थी। हालांकि बाद में उन्हें अपनी लय पाने में संघर्ष करना पड़ा। अपने अब तक क्या है फिर करियर में उन्होंने 20 मैचों में कुल 423 रन बनाए हैं।
READ MORE HERE :
कब और कहाँ होगी आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी, ये हीरोइनें अपनी अदाओं से बनाएंगी महफ़िल का माहौल!
धोनी, कोहली और रोहित, आईपीएल में किसका स्टेट्स है ऊंचा? मैच, रन, शतक वगैरा जानिए सबकुछ!
आईपीएल 2025 से बाहर हुए कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी नही सबसे कम उम्र का ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान