मौजूदा समय में भारत में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दुनिया के तमाम एक से बढ़कर एक खिलाड़ी शिरकत करते नजर आ रहे हैं, जो अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचने वाला है। आपको बता दे कि इस टूर्नामेंट के बीच टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी अब दूसरी टीम के लिए खेलते नजर आएंगे जिन्होंने अपने करियर को लेकर एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। इसमें से एक खिलाड़ी तो ऐसा है जो आईपीएल (IPL) के साथ-साथ टीम इंडिया में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर चुके हैं।
IPL: अब दूसरी टीम के लिए खेलेंगे ये खिलाड़ी

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ है जो मुंबई में होने वाले टी-20 लीग में शिरकत करते नजर आएंगे। आपको बता दे कि काफी लंबे समय के बाद मुंबई टी-20 लीग 2025 की शुरुआत होने जा रही है जिसमें श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ के अलावा भारत के कई नामी खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, सरफराज खान, तुषार देशपांडे जैसे कई खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे
जहां आईपीएल के समापन के बाद इस टूर्नामेंट की शुरुआत होनी है। इस बार मुंबई टी-20 लीग में 8 टीमें शिरकत करती नजर आएगी, जिसकी नीलामी बहुत जल्द ही शुरू होने वाले हैं। अभी तक 2800 से ज्यादा खिलाड़ियों ने इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।
सालों बाद शुरू हो रहा ये टूर्नामेंट
आईपीएल (IPL)के बाद खेले जाने वाले मुंबई टी-20 लीग का यह तीसरा सीजन शुरू होगा जिसका आगाज 26 मई से होगा। वही इसका फाइनल मुकाबला 8 जून यानी कि इंग्लैंड दौरे से पहले ही होगा। आखरी बार साल 2019 में इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था
जहां काफी लंबे समय के बाद इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए कई खिलाड़ी उत्साहित है और इसके ब्रांड एंबेसडर के रूप में कोई और नहीं बल्कि हिटमैन रोहित शर्मा को चुना गया है जहां यह देखना दिलचस्प होगा कि यह टूर्नामेंट सालों बाद कितना ज्यादा सफल होता है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।