इस बात से आज कोई अनजान नहीं है कि आईपीएल (IPL) ने कई खिलाड़ियों की जिंदगी बदलने का काम किया है और उन्हें गुमनामी की जिंदगी से उठाकर एक ऐसा इंसान बना दिया है जो लाखों करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं। आज हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं, जिन्हें आईपीएल ने न केवल मंच बल्कि दौलत और शोहरत सब कुछ दिया। इसके बावजूद भी अब इन खिलाड़ियों के बल्ले को जंग लग चुका है जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि यह खिलाड़ी गरीब ही ठीक थे।
IPL: रिंकू सिंह

रिंकू सिंह को आईपीएल (IPL) में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है और यही से उन्होंने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है। कभी लाखों के बेस प्राइस में खेलने वाले इस खिलाड़ी को इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 करोड रुपए की मोटी रकम में रिटेन किया है लेकिन अभी तक यह खिलाड़ी अपनी टीम के लिए वैसा कुछ कारनामा नहीं कर पाए हैं
जिसके लिए टीम ने इन्हें खरीदा है। सोशल मीडिया पर फैंस भी इनसे काफी ज्यादा नाराज है जहां फैंस का ही यह कहना है की अच्छा था कि यह खिलाड़ी गरीब थे, कम से कम बल्ले से कमाल तो करते थे, जब से टीम ने इन पर करोड़ों रुपए लूटाने शुरू किए हैं उनके बल्ले में तो जैसे जंग ही लग गई है। जिनके बल्ले से अब चौके छक्के कभी कबार ही देखने को मिलते हैं।
यशस्वी जयसवाल
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करते नजर आते हैं, लेकिन अभी तक इस खिलाड़ी ने अपने टीम के लिए किसी भी मैच में एक शानदार पारी नहीं खेली है। टॉप ऑर्डर में इस खिलाड़ी की जो भूमिका है अभी वह उसमें नजर नहीं आए हैं, जिसका असर टीम के प्रदर्शन पर साफ पड़ रहा है। आईपीएल से हीरो बनकर टीम इंडिया में डेब्यू करने वाले यशस्वी जयसवाल का आईपीएल में यह प्रदर्शन अब फैंस को काफी ज्यादा निराश कर रहा है।
Read Also: 5 खिलाड़ी जो पिछली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का थे हिस्सा, इस बार बीसीसीआई ने दिखाया बाहर का रास्ता
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।