Table of Contents
IPL Turns 18 Generations Changed Level Changed but Atmosphere and Hype Still the Same: आईपीएल अब 18 साल का हो गया है। जब 2008 में इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी, तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह सिर्फ एक क्रिकेट लीग नहीं, बल्कि एक क्रांति बन जाएगी। नए खिलाड़ी आते रहे, दिग्गज संन्यास लेते रहे, नियम बदलते रहे, लेकिन जो चीज़ नहीं बदली, वह है इस टूर्नामेंट की दीवानगी और हाइप। 2025 में भी, जब टीमें एक बार फिर से भिड़ेंगी, तो दर्शकों का वही उत्साह और वही जोश देखने को मिलेगा।
कैसे IPL ने बदला भारतीय क्रिकेट का चेहरा
2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई, और तभी से इसने क्रिकेट को हमेशा के लिए बदल दिया। उस वक्त जब सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) एक ही टीम में खेले थे, तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह सिर्फ एक घरेलू टी20 टूर्नामेंट नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी लीग बनने जा रही है।
18 साल बाद, आईपीएल अब सिर्फ क्रिकेट का नहीं, बल्कि एक ग्लोबल ब्रांड बन चुका है। यह दुनिया की टॉप-5 सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग में शामिल है और इसका एक अलग विंडो इंटरनेशनल क्रिकेट कैलेंडर में तय हो चुका है। अब कोई भी बड़ा खिलाड़ी इसे मिस करने की हिम्मत नहीं करता।
IPL में वही पुराने सितारे, लेकिन नई चुनौतियाँ
आज भी आईपीएल में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहले सीजन से ही इसका हिस्सा रहे हैं। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin), और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे नाम अभी भी चर्चा में रहते हैं। हालांकि, अब नई पीढ़ी के खिलाड़ी भी अपनी जगह बना रहे हैं। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), शुभमन गिल (Shubman Gill), ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) जैसे युवा अब अपनी टीमों के स्टार बन चुके हैं। कप्तानी भी अब धीरे-धीरे इन युवा कंधों पर आ रही है। लेकिन फिर भी, जब धोनी छक्का लगाते हैं या कोहली मैदान में उतरते हैं, तो वही पुराना क्रेज देखने को मिलता है।
अब 10 टीमें, बड़ा मुकाबला और ज्यादा रोमांच
आईपीएल 2025 लगातार चौथे साल 10 टीमों के साथ खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट अब और भी प्रतिस्पर्धी हो गया है, जहां हर टीम के पास मैच जीतने के लिए धुरंधर खिलाड़ी हैं। इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) अपने खिताब को डिफेंड करने उतरेगी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bengaluru) अब भी अपनी पहली ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेगी। 22 मार्च से 25 मई के बीच खेले जाने वाले इस सीजन में 13 वेन्यू पर 74 मुकाबले होंगे, और फैंस के लिए यह क्रिकेट का एक और धमाकेदार सफर साबित होगा।
IPL में 18 साल बाद भी चमक रहे हैं एमएस धोनी
आईपीएल 2025 में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे एमएस धोनी, जो 43 साल के हो चुके हैं। उनके रिटायरमेंट को लेकर हर साल चर्चाएं होती हैं, लेकिन वह अब भी पूरे जोश के साथ मैदान में उतर रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए वह अब भी सबसे अहम खिलाड़ी हैं और प्रैक्टिस सेशन में उनकी बैटिंग देखकर ऐसा लगता नहीं कि वह जल्द ही क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं। उनका इस सीजन में खेलना ही आईपीएल के क्रेज को बनाए रखने के लिए काफी है।
IPL के नए नियम, लेकिन वही जुनून
आईपीएल 2025 में कई नए नियम लागू किए गए हैं। सबसे बड़ा बदलाव यह है कि पोस्ट-कोविड एरा में पहली बार सलाइवा बैन हटाया गया है, जिससे तेज गेंदबाजों को अब रिवर्स स्विंग में मदद मिलेगी। इसके अलावा, इम्पैक्ट प्लेयर रूल (Impact Player Rule) में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिससे टीमें अब ज्यादा रणनीतिक तौर पर फैसले ले सकेंगी। हालांकि, चाहे नियम बदलें या टीमें बदलें, आईपीएल का जुनून वही रहता है।
READ MORE HERE :
बीसीसीआई ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल शुरू होने से 1 दिन पहले दिया तोहफ़ा, पंड्या पर लगा बैन हटाया?
आईपीएल 2025 में कौन सी 4 टीमें करेंगी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई? सामने आई ये खास रिपोर्ट!
KKR vs RCB: आईपीएल के पहले ही मैच में बारिश बिगाड़ी सारा माहौल, क्या मैच शुरू होने से पहले होगा रद्द?