लखनऊ सुपर जायंटस ने 7 अप्रैल को अपने तीसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से मात दे दी। SRH की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर मात्र 121 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में LSG ने 16 ओवर में ही 5 विकेट पर 127 रन बनाकर ये मैच जीत लिया। इस मैच में जीत के बाद अपने अच्छे नेट रन रेट के कारण LSG पाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
इस मैच में जीत के नायकों की बात करें तो इसमें क्रुनाल पांडया, अमित मिश्रा, रवि विश्नोई और कप्तान केएल राहुल शामिल रहे। क्रुनाल पांडया ने जहां शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया, उन्होने पहले 3 विकेट लिए, और फिर बल्ले से भी 34 रनों का योगदान दिया। वहीं अमित मिश्रा ने 2 विकेट लेने के साथ-साथ एक लाजवाब कैच भी लपका। इस उम्र में उन्होने ऐसा जज्बा दिखाया कि लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं।
ये भी पढ़ें: LSG vs SRH: होम ग्राउंड पर लखनऊ की दूसरी जीत, हैदराबाद को 5 विकेट से हराया
IPL ने किया इंटरव्यू ट्वीट
The process and routines behind excellent execution, a match-winning 3️⃣-wicket haul and THAT Amit Mishra catch 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2023
A conversation full of mutual respect ft. @krunalpandya24 & @MishiAmit 👏🏻👏🏻 - By @ameyatilak
Full Interview 🎥🔽 #TATAIPL | #LSGvSRH https://t.co/ibZKmnu3D0 pic.twitter.com/UEbeXUf6MA
ये भी पढ़ें: IPL 2023: ध्रुव जुरेल से लेकर सुयश शर्मा तक, रातों-रात फेमस हुए ये युवा खिलाड़ी
इन दोनों हीरोज की आपस में की गई बातचीत का एक वीडियो आईपीएल ने खुद ट्वीट किया है। जिसमें दोनों एक दूसरे के प्रति अपना सम्मान दर्शा रहे हैं। इनके इस वीडियो में दिखाए गए जेस्चर के कारण आईपीएल भी इन दोनों की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सकी। इस वीडियो में अमित मिश्रा जब 3 विकेट लेने पर क्रुनाल की तारीफ करते हैं, तो क्रुनाल भी मिश्रा जी की तारीफ करते हुए कहते हैं कि 'हमें तो कभी कभार ही इतने विकेट मिलते हैं, पर आप तो लगातार ही विकेट लेते हैं।'
फिर क्रुणाल पांडया दिग्गज स्पिनर मिश्रा ने उनके इस मैच के गेम प्लान के बारे में पूछते हैं, तो वो बताते हैं कि 'कप्तान केएल राहुल ने मुझ से कहा था कि आप अपने हिसाब से गेंदबाजी करिए। मैंने इस पिच को देखकर महसूस किया कि यहां विकेट लेने के बजाय रन रोकने का प्रयास करना चाहिए, और मैंने वही किया।' फिर अमित मिश्रा के पांडया से उनकी अच्छी बल्लेबाजी के बारे में पूछने पर पांडया ने कहा कि 'पहले गेंदबाजी करने के कारण मुझे अंदाजा लग गया था कि कैसे बल्लेबाजी करनी र्है।'
ये भी पढ़ें: David Warner ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने
फिर वो अमित मिश्रा ने उनके लाजवाब कैच पर अपनी ट्विटर वाली स्टाइल में बताने को कहते हैं, तो दिग्गज मिश्रा जी कहते हैं, 'इंतजार करिए, समय आने पर वहीं बताऊंगा।'
40 साल की उम्र में भी गजब का हौसला दिखाकर लाजवाब कैच लेने के लिए जब क्रुणाल ने उनकी प्रशंसा की और कहा कि 'उनकी गेंदबाजी तो खैर हमेशा शानदार रहती ही है, लेकिन इस बार तो कैच भी गजब का रहा।' तो अमित मिश्रा ने उनका धन्यवाद देते हुए कहा कि 'जब तक मेरे अंदर ये आग है, ये जज्बा है, मैं तब तक खेलता रहूंगा, और ऐसा ही प्रदर्शन देता रहूंगा।'