IPL vs PSL 2025: भारत और पाकिस्तान की सबसे बड़ी टी20 लीगों की टक्कर (IPL vs PSL) बहुत मजेदार रहने वाली है। IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो जाएगी और यह टूर्नामेंट 25 मई तक चलेगा। इस बीच पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आगाज 11 अप्रैल (PSL 2025 Schedule) से होने वाला है। रेवेन्यू के मामले में आईपीएल, पाकिस्तानी लीग से बहुत आगे है। मगर अब पाकिस्तान ने आईपीएल से टक्कर लेने के लिए एक नया पैंतरा खेला है।
PSL को मिलेंगी 2 नई टीम
पाकिस्तान सुपर लीग में अभी 6 टीम खेलती हैं और आगामी सीजन में भी 6 ही टीम भाग ले रही होंगी। इस बीच पाकिस्तान सुपर लीग के सीईओ ने मीडिया से वार्ता के दौरान बताया है कि पाकिस्तान सुपर लीग में 2 और टीम जोड़ी जाएंगी। बता दें कि आईपीएल में पहले 8 टीम खेलती थीं, लेकिन साल 2022 में टीमों की संख्या को बढ़ाकर 10 कर दिया गया था।
पीएसएल के सीईओ ने घोषणा करके बताया, "इस साल के अंत तक हम लीग में 2 नई टीमों को जोड़ सकते हैं। हमने ऐसे समय में लीग की शुरुआत की थी जब पाकिस्तान में क्रिकेट का महत्व खोता जा रहा था। चुनौती यह थी कि पाकिस्तान में क्रिकेट को कैसे पुनर्जीवित किया जाए।"
अब आगे बढ़ने का समय...
पाकिस्तान सुपर लीग के सीईओ नसीर ने आगे कहा कि क्रिकेट ने अब दोबारा से पाकिस्तान में अपनी पैठ बनानी शुरू कर दी है। अब अगला स्टेप लाहौर, कराची, रावलपिंडी और मुल्तान, इन चार शहरों से आगे बढ़कर सोचने का है। अभी पीएसएल में खेलने वाली 6 टीमों के नाम लाहौर कलंदर्स, इस्लामाबाद यूनाइटेड, कराची किंग्स, मुल्तान सुल्तान क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जलमी है।
IPL के कारण PSL को होगा नुकसान
पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत साल 2016 में हुई थी, उसके बाद इस लीग का स्तर बढ़ा है। हालांकि करीब एक दशक के बाद भी पाकिस्तान सुपर लीग, आईपीएल से बहुत पीछे है। कयास लगाए जा रहे हैं कि PSL को आगामी सीजन में नुकसान झेलना पड़ सकता है क्योंकि उसके शेड्यूल की टक्कर IPL से होने वाली है। उम्मीद है कि आईपीएल के कारण पाकिस्तान में पीएसएल की व्यूवरशिप में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
Read More Here: