SRH vs PBKS: आईपीएल 2025 का 27वां मैच पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद(SRH vs PBKS) के बीच खेला जा रहा था। इस मुकाबले में पंजाब ने हैदराबाद के खिलाफ 245 रन बनाएं 241 रनों का पीछा करती हैदराबाद ने अपने ही घर में राजीव गांधी अन्तर्राष्टीय स्टेडियम में 247 रन बना कर जीत का परचम लहराया।
पंजाब ने टॉस जीतकर सबसे पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस फैसले के साथ उसने 6 विकेट गवांते हुए 245 रनों की पारी खेली। हैदराबाद ने जितनी अच्छी गेंदबाजी की उतनी ही अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोते हुए 247 रन बनाएं और पंजाब को अपने ही मैदान में धूल चटा दी।
SRH vs PBKS: कप्तान श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह ने खेली लम्बी पारी
पंजाब के कप्तान श्रेयर अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 बॉल पर 82 रन की पारी खेली। जिसमे 6 चौके और 6 छक्के शामिल हैं। इसके अलावा प्रभसिमरन सिंह ने 23 बॉल पर 42 रनों की पारी खेली। जिसमे 7 चौके और 6 छक्के शामिल हैं। तो वहीं प्रियांश आर्य ने भी 13 गेंद पे 36 रन बनाएं और स्टोइनिस ने 11 गेंद में 34 रन बनाएं।

अगर गेंदबाजों पर नज़र डालें तो बता दें, अर्शदीप ने 37 रन देते हुए 1 विकेट लिया वहीं युजवेंद्र चहल ने भी 56 रन देते हुए एक विकेट अपने नाम किया।
SRH vs PBKS: अभिषके शर्मा ने खेला 55 गेंदों पे इतनी पारी
हैदराबाद के तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों पर सबसे बड़ी पारी 141 रनों की खेली। इस दौरना उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के मारें। शर्मा का साथ देते हुए ट्रेविस हेड ने 37 गेंदों पे 66 रनों की पारी खेली जिसमे 9 चौके और 3 छक्के शामिल है। तो वहीं गेंदबाजों की बात करें तो हर्षल पटेल ने चार ओवर में 42 रन देते हुए चार विकेट लिए। साथ ही इशान मलिंगा ने भी 45 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किये।
Read More :
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।