IRE vs SA: रिटायरमेंट के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी की मैदान पर हुई वापसी, अपनी फिटनेस से सभी को कर दिया खुश

IRE vs SA: आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे मुकाबलें में साउथ अफ्रीका के फील्डिंग कोच जेपी डुमिनी ने जरुरत पड़ने पर मैदान फील्डिंग की थी।

author-image
By Priyanshu Kumar
JP Dumini
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

अबू धाबी की तीखी गर्मी ने साउथ अफ्रीकी टीम को कड़ी परीक्षा में डाल दिया, जिससे कई खिलाड़ी थकान और मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान छोड़कर पवेलियन लौटने को मजबूर हो गए। ऐसे में साउथ अफ्रीका के बैटिंग कोच जेपी डुमिनी को मजबूरी में बतौर सब्स्टीट्यूट फील्डर मैदान पर उतरना पड़ा। 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके डुमिनी ने इस मौके का भरपूर आनंद उठाया और शेख जायद स्टेडियम में आयरलैंड की पारी के आखिरी ओवरों के दौरान शानदार डाइव लगाकर फील्डिंग करते नजर आए। 

आयरलैंड ने खड़ा किया 284 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर

आयरलैंड ने तीसरे वनडे इंटरनेशनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 284 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 92 गेंदों में 88 रनों की तूफानी पारी खेली, जिससे आयरलैंड की टीम को बेहतरीन शुरुआत मिली। आयरिश ओपनर्स ने 23.2 ओवरों में 101 रनों की साझेदारी की। स्टर्लिंग को हैरी टेक्टर ने 50 रनों की पारी खेलकर अच्छा सहयोग दिया, जबकि एंडी बालबर्नी (45) और कर्टिस कैंपर (34) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

गर्मी और चोटों ने बढ़ाई मुश्किलें

साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को गर्मी और उमस से जूझना पड़ा, लेकिन लिजाद विलियम्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 10 ओवरों में 56 रन देकर 4 विकेट लिए। एंडिले फेहलुकवायो और ओटनील बार्टमैन ने दो-दो विकेट चटकाए और आयरलैंड की पारी को रोकने में मदद की। कप्तान टेम्बा बावुमा कोहनी की चोट के कारण मैच से बाहर रहे, जिसके चलते रासी वैन डेर डुसेन ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली। इसके अलावा, टोनी डी जोरजी घुटने की चोट के कारण बाहर थे, जबकि वियान मुल्डर व्यक्तिगत कारणों से घर लौट चुके थे। 

JP Dumini ने दिखाई शानदार फिटनेस

टीम की चोटों और मुश्किल हालातों के बीच जेपी डुमिनी को फील्डिंग के लिए मैदान में उतरना पड़ा, जहां उन्होंने जबरदस्त प्रतिबद्धता और फिटनेस का प्रदर्शन किया। 300 से ज्यादा मैच खेल चुके डुमिनी ने साबित कर दिया कि संन्यास के बावजूद उनकी फिटनेस किसी एक्टिव खिलाड़ी से कम नहीं है।

 

READ MORE HERE :

फैंस को समझना चाहिए की वो हमारे देश का है...’ Harbhajan Singh on HARDIK PANDYA

"रोहित धोनी की तुलना में बेहतर कप्तान के रूप में..." Harbhajan Singh का बड़ा दावा

EXCLUSIVE: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए Harbhajan Singh ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा!

"भारत ही न 5-0 से जीत जाए.." स्पोर्ट्स यारी से बातचीत के दौरान Harbhajan Singh ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बताया अपना अनुमान

 

#odi cricket #cricket #South Africa #JP Duminy #Ireland
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe