5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने एक बार फिर खिताब की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं। उसने अपने छठे की टाइटल की ओर कदम बढ़ाते हुए IPL 2023 के एलिमिनेटर में 24 मई को लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) को करारी शिकस्त दे दी। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए LSG vs MI मैच को मुंबई ने 81 रन से अपने नाम किया ।
इस जीत के बाद MI ने दूसरे क्वालिफायर में प्रवेश कर लिया, जहां उसका सामना पिछली विजेता गुजरात टाइटन्स से होगा। इस मैच में कमजोर मानी जा रही मुंबई के गेंदबाजी ने सभी कयासों को झुठलाते हुए जीत में अहम भूमिका अदा की। मुंबई की इस जीत के हीरो आकाश मधवाल (Akash Madhwal) रहे, जिन्होंने 5 विकेट लेकर जीत में महत्वपूर्ण रोल निभाया।
ये भी पढ़ें: कौन हैं MI के नए यार्कर किंग Akash Madhwal, जिन्होंने Jasprit Bumrah की कमी नहीं खलने दी है
इस मैच के बाद खेल विशेषज्ञ इरफान पठान (Irfan Pathan) ने MI की तारीफ के पुल बांध दिए, साथ ही उन्होंने अपने दिल का दर्द बयां करते हुए बताया कि उन्हें अपने करियर के दौरान क्या न कर पाने का मलाल है। कौन सी बात है, जिसका उन्हें हमेशा अफसोस रहेगा। उन्होंने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपने ये विचार शेयर किए।
ये भी पढ़ें: आखिर क्यों MI के खिलाड़ियों ने किया Naveen Ul Haq को ट्रोल, क्या थी इस रिएक्शन की वजह
वीडियो में बताया कि उन्हें क्या मलाल है?
लखनऊ के खिलाफ मुंबई की जीत के बाद पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डालकर अपने विचार शेयर किए। इसमें उन्होंने MI की टीम की खूब तारीफ की है, वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी के तो वो पूरी तरह से दीवाने हो गए हैं। साथ ही उन्होंने दिल का राज खोलते हुए बताया कि "मुझे रोहित शर्मा की कप्तानी में नहीं खेल पाने का अफसोस है। काश मैं भी रोहित शर्मा की अगुवाई में खेला होता।"
ये भी पढ़ें: LSG vs MI: फिर एग्रेसिव हुए Naveen Ul Haq, Rohit Sharma को आउट कर किया इस तरह रिएक्ट
इसके अलावा इरफान पठान ने MI के कप्तान रोहित शर्मा को गेंदबाज़ों का कप्तान बताया। दिग्गज क्रिकेटर रहे इरफान पठान ने आगे कहा, "रोहित शर्मा गेंदबाज़ों के कप्तान हैं, जिस तरह से यंग खिलाड़ियों को हैंडल और बैक करते हैं, उसे देखकर मुझे लगता है कि काश मैं भी उनकी कप्तानी में खेल पाता।"
ये भी पढ़ें: क्या CSK छोड़ेंगे Ravindra Jadeja? उनके ट्वीट के बाद Come to RCB के ट्रेंड करने से हुई चर्चाएं तेज
इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रहे इरफान पठान ने इसके बाद कहा, "मुंबई इंडियंस, एक ऐसी यूनिवर्सिटी, जहां की ग्रेजुएशन आपको सुपरस्टार बनाती है। एक नया सुपरस्टार बनता हुआ, आकाश मधवाल। उसका जो क्रेडिट है वो पूरी मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइज़ी को जाता है। लेकिन खासकर कप्तान रोहित को, जिन्होंने सवालों में घिरी गेंदबाजी को अच्छे से चलाया और यहां तक पहुंचाया।"