टीम इंडिया से बाहर चल रहे Ishan Kishan की चमकी किस्मत, वापसी पर बने टीम के कप्तान

Ishan Kishan मौजूदा समय में टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन अब उनके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। किशन रणजी ट्रॉफी में वापसी मैच में झारखंड की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
New Update
Ishan Kishan

Ishan Kishan

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Ishan Kishan Captained Jharkhand in Ranji Trophy 2024-25: भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. हालाँकि, इस बीच अब एक बड़ी खबर सामने आई  है और उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है. बता दें कि ईशान को भारतीय टीम में नहीं चुना जा रहा है और इसकी वजह वे खुद हैं.

ईशान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच विवाद की वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है. वे मौजूदा समय में घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और इसके बाद भी उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है. हालाँकि, इस बीच उनको लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है.

Ishan Kishan Captained Jharkhand in Ranji Trophy 2024-25

दरअसल, टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन को रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए झारखंड ने अपनी टीम का कप्तान बनाया है. किशन को झारखंड ने इस सीजन के लिए पहले दो मैचों के लिए अपना कप्तान नियुक्त किया है और ईशान टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं.

एक समय पर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में खेलने से इनकार कर दिया था और इसी के बाद से ही उन्हें टीम इंडिया से भी बाहर कर दिया गया था. हालाँकि, अब उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है और उन्हें टीम की अगुवाई करने का मौका मिला है. झारखंड ने पहले दो मैचों के लिए अपनी टीम के स्क्वॉड की घोषणा कर दी है और रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 11 अक्टूबर से होने वाली है.

दलीप ट्रॉफी में ईशान ने किया था बेहतरीन प्रदर्शन 

अगर किशन की बात करें तो भारतीय टीम से बाहर होने के बाद वे आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. हालाँकि, इसके बाद उन्होंने दलीप ट्रॉफी 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और एक मैच के दौरान 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. हालाँकि, इस तरह के प्रदर्शन के बाद भी उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज में नहीं चुना गया था. अब उन्हें झारखंड ने पहले दो मैचों के लिए अपनी टीम का कप्तान बना दिया है.

रणजी ट्रॉफी के लिए झारखंड की टीम 

ईशान किशन (कप्तान), विराट सिंह (उपकप्तान), कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), नाज़िम सिद्दीकी, आर्यमान सेन, शरणदीप सिंह, कुमार सूरज, अनुकूल रॉय, उत्कर्ष सिंह, सुप्रियो चक्रवर्ती, सौरभ शेखर, विकास कुमार, विवेकानंद तिवारी, मनीषी, रवि कुमार यादव और रौनक कुमार।

READ MORE HERE :

पाकिस्तान में पहला शतक लगाकर Joe Root ने गावस्कर और लारा को भी पछाड़ा, लिस्ट में सचिन सबसे आगे

Joe Root ने रचा इतिहास, कुक को पछाड़कर बतौर इंग्लिश प्लेयर किया ये करनामा! लिस्ट में सचिन का नाम सबसे ऊपर

Rohit Sharma ने जीता तमाम भारतीयों का दिल, बीजी सड़क पड़ कार रोक कर, इस क्यूट लड़की को किया बर्थडे विश

International Masters League All Updates: सचिन तेंदुलकर करेंगे भारत की कप्तानी, कब और कहाँ देखें मैच? जानिए लीग से जुड़ी पूरी डीटैल

Latest Stories