Ishan Kishan Yo Yo Test: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने सबसे अहम फैसलों में से एक – सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की तैयारी में जुटा है। इस बार कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा में हो रही देरी ने क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा है। सूत्रों की मानें, तो इस देरी की एक बड़ी वजह खिलाड़ियों की फिटनेस टेस्ट है, जिसके तहत कई खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट कराया गया। इसी टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) फेल हो गए हैं, जबकि युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी मुश्किल से पास हुए।

ईशान किशन की फिटनेस पर सवाल

रेवस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा से पहले कुछ खिलाड़ियों को बेंगलुरु के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में भेजा, जहां ईशान किशन (Ishan Kishan) का फिटनेस टेस्ट हुआ। यो-यो टेस्ट में बीसीसीआई ने 16 का स्कोर न्यूनतम मानक तय किया है। लेकिन ईशान किशन का स्कोर सिर्फ 15.2 रहा, जिससे वह टेस्ट में फेल हो गए।

यह स्कोर न केवल ईशान किशन (Ishan Kishan) की हालिया फिटनेस पर सवाल उठाता है, बल्कि टीम इंडिया में उनकी वापसी की राह भी कठिन बनाता है। अक्टूबर 2023 के बाद से ईशान किशन ने कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है, ऐसे में फॉर्म और फिटनेस दोनों ही उनके खिलाफ जाते दिख रहे हैं। यदि वह टीम में वापसी नहीं कर पाते हैं, तो इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी हाथ धोना पड़ सकता है।

जायसवाल भी फिटनेस के लिहाज से कमजोर

इशान किशन के अलावा 23 वर्षीय यशस्वी जायसवाल भी यो-यो टेस्ट में अपने खराब प्रदर्शन के कारण चर्चा में हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जायसवाल का स्कोर 16.1 के आसपास था, जो पास होने के लिए पर्याप्त है, लेकिन एक युवा खिलाड़ी से अपेक्षित मानक से कम है। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद थी कि यशस्वी जायसवाल जैसे युवा बल्लेबाज फिटनेस के मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन उनका बाउंड्री लाइन पर टिके रहना चिंता का विषय हो सकता है।

Ishan Kishan के क्रिकेट आंकड़े

इशान किशन ने अब तक 61 इंटरनेशनल मैचों में 1807 रन बनाए हैं। इशान किशन ने 2 टेस्ट मैचों में 78 के औसत से 78 रन बनाए हैं। इसके बाद उन्होंने 27 वनडे मैचों में 42.40 के औसत से 933 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा इशान किशन ने 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 25.67 के औसत से 796 रन बनाए हैं। जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं।

Read More Here:

Fact Check: दुनिया का एकलौता भारतीय बल्लेबाज जो टी20 में लगा चूका है तिहरा शतक, फिर भी नहीं मिला आईपीएल खेलने का मौका

IPL 2025: BCCI ने दिल्ली कैपिटल्स के कोच मुनाफ पटेल पर लगाया भारी भरकम जुर्माना, लाइव मैच में की थी ये गलती

रेड छोड़कर ग्रीन जर्सी में क्यों उतरी RCB टीम? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी और कैसा है रिकॉर्ड

Riyan Parag को दिया गया गलत आउट? अंपायर ने आउट दिया तो मैदान पर हुई बहस! क्रिकेटर ने कही ये बात

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।