Ishan Kishan Injury Updates IPL 2025 SRH vs RR Sunrisers Hyderabad: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के स्टार बल्लेबाज इशान किशन ने शानदार शतक जमाकर अपनी टीम को रिकॉर्ड तोड़ स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, मैच के दूसरे इनिंग में फील्डिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई, जिससे टीम की चिंता बढ़ गई है। इस बीच कुछ अफवाहों ने भी मीडिया समाज को एक्टिव कर दिया, लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको किशन की चोट से जुड़ी सटीक जानकारी देंगे।

Ishan Kishan Injury Updates: 18वें ओवर में लगी चोट

इशान किशन को यह चोट (Ishan Kishan Injury Updates) पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगी, जब वह शुभम दुबे (Shubham Dubey) के शॉट को बाउंड्री पर रोकने की कोशिश कर रहे थे। चोट लगने के बाद वह मैदान से बाहर चले गए और SRH के फिजियो को उनका इलाज करते देखा गया। इस दौरान वह काफी दर्द में नजर आए, जिससे उनके फैंस भी चिंतित हो गए।

Ishan Kishan Injury Updates: शानदार बल्लेबाजी, शतक के साथ बनाए छक्कों की बारिश

इस मैच में इशान किशन (Ishan Kishan Injury Updates) ने शानदार प्रदर्शन किया और जबरदस्त शतक जड़ा। उन्होंने 286 रनों के विशाल लक्ष्य में अहम योगदान दिया और अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। अपनी पारी में उन्होंने 6 गगनचुंबी छक्के लगाए और SRH के लिए टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने में मदद की।

मुंबई इंडियंस से रिलीज होने के बाद SRH में नई जिम्मेदारी

इशान किशन (Ishan Kishan) को पिछले साल मुंबई इंडियंस (MI) ने रिलीज कर दिया था, जिसके बाद वह मेगा ऑक्शन में SRH से जुड़े। आमतौर पर वह ओपनिंग करते हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट में उन्होंने नंबर 3 पर खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पहले ही मैच से वह जबरदस्त फॉर्म में हैं और टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं।

Ishan Kishan Injury Updates: क्या SRH के लिए बड़ा झटका?

Ishan Kishan Injury Updates IPL 2025 SRH Vs RR Sunrisers Hyderabad
Ishan Kishan Injury Updates IPL 2025 SRH vs RR Sunrisers Hyderabad

SRH के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के लिए इशान किशन (Ishan Kishan) की चोट चिंता का विषय हो सकती है। अगर वह कुछ मैचों के लिए बाहर हो जाते हैं, तो यह टीम की आक्रामक बल्लेबाजी रणनीति के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। SRH ने अपने पहले ही मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 44 रनों से हराकर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन इशान की चोट टीम की लय पर असर डाल सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है और क्या वह अगले मैच में खेल पाएंगे या नहीं। उनके फैंस और टीम प्रबंधन दोनों उनकी फिटनेस अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

READ MORE HERE :

अपने पहले आईपीएल मैच से पहले छोटे उस्ताद वैभव सूर्यवंशी ने दिया सचिन और युवराज को ओपन चैलेंज

'अभी 7 साल और आईपीएल खेलेंगे एमएस धोनी' कप्तान रुतुराज ने सीएसके फैंस को दी सदी की सबसे बड़ी खुशखबरी!

डेविड वॉर्नर ने आखिर क्यों की एयर इंडिया की आलोचना? कारण जानकार हो जाओगे हैरान!

आरसीबी की जीत के बाद सीएसके समाज में दहशत का माहौल, क्या धोनी की टीम आईपीएल 2025 से जल्द होगी बाहर?

मुंबई की हार के 3 बड़े कारण, चेन्नई का गेंदबाज अकेला पूरी MI टीम पर पड़ा भारी

बिना डोमेस्टिक खेले सीधे IPL में एंट्री, MI के लिए किया डेब्यू; जानें कौन हैं Vignesh Puthur