Ishan Kishan Not Out Controversy Against Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 41वें मैच में काफी ड्रामा देखने को मिला। यह मैच 23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। जो हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। मैच के दौरान हैदराबाद के बल्लेबाज पहले पावर प्ले में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। इन सबके अलावा ईशान किशन के आउट होने से विवाद खड़ा हो गया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगने लगे।

ईशान किशन के आउट होने पर क्यों उठा विवाद?

ईशान किशन 2.1वें ओवर में दीपक चाहर की गेंद पर आउट हुए। लेकिन कहानी में एक ट्विस्ट है। दीपक चाहर ने जो गेंद फेंकी थी, वो लेग साइड की तरफ स्विंग हो रही थी। अंपायर कन्फ्यूज थे और अपना फैसला सुनाने ही वाले थे लेकिन उससे पहले ही ईशान किशन खुद ही पवेलियन की तरफ चलने लगे। जबकि चाहर और विकेटकीपर रेयान रिकेल्टन ने कोई खास अपील भी नहीं की। ये देख अंपायर ने भी अपना कन्फ्यूज्ड फैसला सुनाते हुए उन्हें आउट करार दे दिया।

इसके बाद ईशान किशन मुस्कुराते हुए पवेलियन चले गए। फिर हार्दिक पांड्या ने ईशान के इस खेल भावना वाले कदम के लिए उनके सिर पर थपथपाया। लेकिन ईशान किशन के इस रवैये के बाद सोशल मीडिया पर उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगने लगे।

नॉट आउट थे ईशान किशन

सभ चौक गए कि अंपायर के कन्फ्यूज्ड फैसले के बाद भी ईशान किशन ने डीआर एस नहीं लिया. दिलचस्प बात ये रही कि जब मैच रिप्ले में स्निकोमीटर (Snicko) चेक किया गया तो, उसमें भी कोई आवाज नहीं आई, यानी बल्ले से गेंद का कोई साफ संपर्क नहीं दिखा। अगर ईशान खुद ना चलते, तो शायद अंपायर उन्हें आउट नहीं देते।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए Ishan Kishan

Read More Here:

ऐसा क्या हुआ... SRH vs MI मैच में खिलाड़ियों और अंपायरों ने क्यों बांधी काली पट्टी? नापाक इरादों से जुड़ा है मामला!

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में BCCI इन 2 चीजों को किया बैन, आज के मैच में दिवंगतो को श्रध्दांजलि देंगे खिलाड़ी

Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?

कौन हैं Vaibhav Suryavanshi? जिन्होंने तोड़ा प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड, 14 साल 23 दिन की उम्र में किया IPL डेब्यू!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।