WTC Final में X-फैक्टर साबित होंगे ईशान.. पूर्व कंगारू कप्तान की भविष्यवाणी

हाल ही पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का एक बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि फाइनल में टीम इंडिया के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) X-फैक्टर की भूमिका निभा सकते हैं। 

New Update
o

Ishan Kishan, image twitter

IPL 2023 के खत्म होने के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) को लेकर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। 7 से 11 जून के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) ये फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच द ओवल के मैदान पर होगा। 

WTC Final को लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ियों के लगातार रिएक्शन सामने आ रहे हैं। हाल ही पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का एक बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि फाइनल में टीम इंडिया के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) X-फैक्टर की भूमिका निभा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- WTC Final की तैयारियों में जुटे Rohit Sharma, नेट्स पर बहाया पसीना

image credit ipl/ bcci

राहुल की जगह मिला मौका

बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) के टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो जाने के बाद ईशान किशन को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है। गौरतलब है कि राहुल हिप इंजरी के चलते फाइनल से बाहर हो गए थे। 

हाल ही में उन्होंने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया था। हालांकि, ईशान ने भी अब तक भारत के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। किशन अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और उनके पास मैच का पासा पलटने का हुनर है।

कैसा रहा प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ तक पहुंचाने में ईशान किशन ने बड़ी भूमिका निभाई थी। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 15 मैचों में 30.27 की औसत और 142.76 की स्ट्राइक रेट से कुल 454 रन बनाए, जिसमें तीन अर्द्धशतक शामिल थे। 

किशन ने 48 प्रथम श्रेणी मैचों में 38.76 की औसत से 2985 रन बनाए हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम एकादश में मौका मिलता है या नहीं।

ये भी पढ़ेंः WTC Final में चलेगा Kohli का बल्ला... पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने की भविष्यवाणी

WTC Final

क्या बोले रिकी पोंटिंग?

आईसीसी रिव्यू पर पोंटिंग ने कहा, “मैं इशान किशन को चुनूंगा। यदि आप विश्व चैंपियन बनना चाहते हैं, तो आपको खेल जीतना होगा। इसलिए, दोनों टीमों को परिणाम का सबसे अच्छा मौका देने के लिए छठा दिन क्यों जोड़ा गया है। मैं ईशान किशन के साथ जाऊंगा क्योंकि मुझे लगता है कि वह सिर्फ थोड़ा सा एक्स-फैक्टर प्रदान करता है जिसकी आपको टेस्ट मैच में जीत के लिए जोर लगाने की आवश्यकता हो सकती है।”

भरत से मिलेगी टक्कर

ईशान किशन को विकेटकीपर के रूप में केएस भरत से टक्कर मिल सकती है। 15 सदस्यीय स्क्वॉड में भरत भी टीम इंडिया का हिस्सा है। हालांकि, उनकी बल्लेबाजी संदेह का विषय बनी हुई है। केएस भरत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में डेब्यू का मौका मिला था। बतौर कीपर तो उन्होंने काफी प्रभाव छोड़ा, लेकिन बल्ले से फेल रहे। 29 वर्षीय खिलाड़ी ने 4 मैचों में 20 की साधारण सी औसत से कुल 101 रन बनाए। उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 44 रन था। भरत भी गुजरात टाइटन्स टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें आईपीएल 2023 में एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला। उनकी जगह ऋद्धिमान साहा कीपिंग करते नजर आए।

ये भी पढ़ें- लगातार 9वीं बार प्लेऑफ से बाहर हुई Punjab Kings, आखिरी बार 2014 में खेला था फाइनल

Latest Stories