WTC Final: KL Rahul के रिप्लेसमेंट का ऐलान, Ishan Kishan की Team India में फिर हुई वापसी

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अगले महीने खेला जाएगा। टीम इंडिया में शामिल अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2023 (IPL 2023) के दौरान चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं।

ishan.png

image credit ipl/ bcci

New Update

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अगले महीने खेला जाएगा। 7 से 11 जून तक होने वाले WTC Final मुकाबले में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। यह फाइनल मैच इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। इस मुक़ाबले में अब एक महीने से भी कम का वक्त बचा है। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए खिलाड़ियों की फिटनेस बड़ी समस्या बनकर उभरी है।

इस फाइनल मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया दोनों ने ही अपनी टीम की घोषणा पहले ही कर दी थी। लेकिन टीम इंडिया में शामिल अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2023 (IPL 2023) के दौरान चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं। इंजरी के चलते राहुल के WTC Final से बाहर होने के बाद चयनकर्ताओं ने केएल राहुल के रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है। WTC Final के लिए राहुल की जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम में शामिल किया गया है। 

ये भी पढ़ें: IPL 2023: SRH ने RR के खिलाफ जीत में तोड़े पुराने रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

ईशान को मिली टीम में एंट्री 

image credit ipl/ bcci

ईशान किशन हाल ही में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे। उन्हें पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली थी, लेकिन उन्हें डेब्यू का अवसर नहीं मिल सका था। उसके बाद उन्हें इस फाइनल के लिए चुनी गई टीम में जगह नही दी गई थी। लेकिन केएल राहुल के इंजर्ड होने के बाद उनकी वापसी की संभावना व्यक्त की जा रही थी। 

किशन ने 14 ओडीआई में 510 रन और 27 टी 20 में 653 रन बनाए हैं। वहीं ईशान किशन ने 48 प्रथम श्रेणी मैचों में 38.76 की औसत से 2985 रन बनाए हैं। इसके अलावा टीम में स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव को भी चुना गया है। इसकी वजह टीम में शामिल कई खिलाड़ियों की फिटनेस की समस्या है। तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और उमेश यादव भी चोटिल हैं। दोनों की चोट पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम नजर रख रही है। 

ये भी पढ़ें: GT vs LSG: बेकार गई डी कॉक की पारी, गुजरात ने लखनऊ को 56 रन से हराया

पिछले फाइनल में भी खेला था भारत

image credit ipl/ bcci

यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा सीजन है, पिछली बार इसके फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड खेले थे। उस मैच में बारिश की वजह से खेल प्रभावित हुआ था। उस मैच का नतीजा रिजर्व डे पर निकला था। न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हराकर चैंपियनशिप जीती थी। भारत को रनर अप बनकर संतोष करना पड़ा था। यह मैच इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला गया था।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli भी हुए Wriddhiman Saha के फैन, सोशल मीडिया पर किया स्पेशल पोस्ट

WTC Final के लिए टीम इंडिया : 

bgt.png

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर)। 

स्टैंडबाय खिलाड़ी: रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव। 

#KL RAHUL #ishan kishan #team india #IPL 2023 #Border Gavaskar Trophy #wtc final
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe