दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे राउंड के मुकाबले शरू हो गए है। इस राउंड में हमे स्क्वाड में काफी बदलाव देखने को मिले है क्योंकि बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड का एलान कर दिया था वहीं कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गए थे।
इसी बीच बहुत समय से भारतीय टीम में वापसी करने की कोशिश कर रहे ईशान किशन को मौक़ा मिला है। चोटिल होने के कारण वें दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में शामिल नहीं हो पाए थे। दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मुकाबले में ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बेहतरीन शतक जड़ा है।
Ishan Kishan ने जड़ा शतक
दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मुकाबले के लिए इंडिया सी और इंडिया बी की टीम आमने सामने है। इस मुकाबलें में ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए दलीप ट्रॉफी में अपना पहला शतक जड़ा है। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए बीसीसीआई सेलेक्टर को तगड़ा जवाब दिया है।
ईशान किशन ने इंडिया सी की तरफ से खेलते हुए कमाल की बल्लेबाज़ी की है। उन्होंने मात्र 103 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था। इस पहली पारी में उन्होंने 126 गेंदों में 111 रन बनाए है जिसमे उनके बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के भी निकले थे।
Ishan Kishan की ये है शानदार वापसी
ईशान किशन के पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं गए थे। पहले उन्होंने ब्रेक लिया था वहीं डोमेस्टिक टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने के कारण उन्हें बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से भी ड्रॉप किया था। उन्होंने बुच्ची बाबु टूर्नामेंट में वापसी की और पहले मुकाबले में ही शतक जड़ दिया था वहीं दलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले में चोटिल होने के बाद उन्होंने दूसरे मुकाबले में भी शतक जड़ दिया है।
READ MORE HERE :
Duleep Trophy 2024 के दूसरे राउन्ड के लिए बीसीसीआई ने किया सक्वाड का ऐलान
जोकर चला रहे हैं Pakistan Cricket’ इस पूर्व क्रिकेटर ने अपने ही वतन पर निकाली भड़ास!