Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट टीम अपने प्रदर्शन के लिए पुरे खेल जगत में जाने जाते है। उनके खेल करियर में अक्सर उतार चढाव आते हैं लेकिन वह फिर भी बेहतर करने की कोशिश कर एक बाद नाम बन जाते हैं। हालांकि कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट तो हासिल कर लेते हैं, इसके बावजूद भी राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह नही बना पाते हैं।

कॉन्ट्रैक्ट के बावजूद भी नहीं मिल रहा मौका

इन खिलाड़ियों की लिस्ट में ईशान किशन (ishan kishan) जैसे खिलाड़ी का भी नाम आता है। एक समय पर भारतीय टीम के उभरते सितारें माने आने वाले ईशान किशन की स्थिति अब खराब नज़र आ रही है। बीसीसीआई द्वारा भले ही उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दे दिया गया हो, लेकिन भारतीय कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा की रणनीति में वह बुरी तरह फस चुके हैं। अब उनका भारतीय टीम में अपनी जगह बनाना नामुमकिन हो गया है।

Ishan Kishan का करियर

ईशान किशन अपने करियर की शुरुआत हर खिलाड़ी की तरह धमाकेदार अंदाज में की थी। आईपीएल और घरेलु क्रिकेट में उनकी बल्लेबाजी काबिले तारीफ थी। उन्होंने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 डेब्यू किया और अर्धशतक जड़ दिया। इतना ही नही उन्होंने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। इसके बावजूद भी आज वह भारतीय टीम का हिस्सा बनने में कोसो दूर हैं।

Ishan Kishan
Ishan Kishan

गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की रणनीति

ईशान किशन भारतीय टीम में वापसी करना चाहते है लेकिन उनके रास्ते में गौतम गंभीर और रोहित शर्मा खड़े हैं। दरअसल रोहित शर्मा और गंभीर ऐसे खिलाड़ियों को मौका दे रहे है, जो लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में ईशान किशन को मौका मिलना एक चुनौती से कम नहीं है। उनका फॉर्म फ़िलहाल अच्छा नहीं है जिसके लिए उन्हें टीम में हिस्सा मिल सके।

Ishan Kishan से शानदार हैं यह खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट में विकेटकीपर और बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं है। भारत के पास ऋषभ पंत, केएल राहुल, संजू सैमसन, और ध्रुव जुरेल जैसे होनहार और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मौजूद है। इन खिलाड़ियों की जगह कहीं न कहीं पक्की हो चुकी है। रोहित और गंभीर के रणनीति के आगे ईशान किशन पीछे रह गए हैं।

Read More: Asia Cup 2025 के लिए ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11, जानें किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।