Ishan Kishan Hundred Buchi Babu Tournament: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने शुक्रवार (16 अगस्त 2024) को बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश के खिलाफ अपने पहले दौर के मैच में झारखंड के लिए शानदार शतक जड़ा। झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन टीम की अगुआई कर रहे 26 वर्षीय ईशान किशन (Ishan Kishan) ने महज 39 गेंदों में नौ छक्के जड़कर उनकी पारी में अहम भूमिका निभाई। इसी शानदार शतक के साथ ही उन्होंने तमाम हेटर्स का मुंह भी बंद कर दिया, जो उन्हें टीम से बाहर होने पर ट्रोल कर रहे थे। हालांकि वे इस पारी में 114 रन बनाकर आउट हो गए।
Century from Captain Ishan Kishan 🎉
— Ishan's💙🧘♀️ (@IshanWK32) August 16, 2024
9th Six of the day and with that Ishan Kishan completed 100 runs in 86 balls against Madhya Pradesh🫡🔥@ishankishan51 #IshanKishan #BuchiBabuTournament pic.twitter.com/ZfzRdktkTI
Ishan Kishan Hundred Buchi Babu Tournament
आपको बताते चलें कि इस मैच के दूसरे दिन मध्य प्रदेश के 225 रन पर आउट होने के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए। तब झारखंड के सामने चुनौतीपूर्ण स्थिति थी। शुरुआत में सतर्क रहने वाले ईशान ने जल्द ही अपनी लय बदली और महज 61 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने आक्रामक स्ट्रोक्स की झड़ी लगा दी। 39 गेंदों में 09 गगनचुम्बी छक्के लगाए और केवल 86 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उनकी धमाकेदार पारी की बदौलत झारखंड की टीम ने मध्य प्रदेश के पहले इनिंग स्कोर को पार कर लिया और उन्हें मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
ईशान किशन (Ishan Kishan) की फॉर्म में वापसी बेहद खास है, क्योंकि उन्होंने यात्रा की थकान के कारण 2023 सीजन के अंत में ब्रेक लिया था। हालांकि इस ब्रेक के कारण वे राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के साथ तालमेल नहीं बिठा पाए। जिसके परिणामस्वरूप उन्हें इस साल की शुरुआत में टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया गया। फरवरी 2024 में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर दोनों को बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधों से बाहर रखा गया था। कथित तौर पर घरेलू रेड-बॉल मैचों में उनकी अनुपस्थिति को इसका कारण बताया गया। इस झटके के बावजूद ईशान किशन (Ishan Kishan) ने मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल 2024 सीजन में वापसी की, जहां उन्होंने 14 मैचों में 320 रन भी बनाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।
Read More -
* Pro Kabaddi 2024 की नीलामी में इस खिलाड़ी को मिले 2 करोड़ से ज्यादा रुपए
* आखिर क्यों Jasprit Bumrah हुए बांग्लादेश सीरीज से बाहर ? जानिए क्या है पूरा मामला!
* टेस्ट क्रिकेट के लिए स्पेशल फंड, इम्पैक्ट प्लेयर नियम का भविष्य और मेगा ऑक्शन, Jay Shah ने किए ये बड़े खुलासे
* ओलंपिक अयोग्यता मामले में Vinesh Phogat ने तोड़ी चुप्पी, रोते हुए फोटो शेयर करके बयां किया दर्द!