Table of Contents
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 की शानदार शरूआत की है जहाँ इस टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में उन्होंने आसानी से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 44 रनों की जीत अर्जित की हैं। इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने कमाल का प्रदर्शन किया हैं।
राजिव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर से अपने आक्रामक बल्लेबाज़ी की जहाँ आते ही सभी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ रूप अपना लिया था। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के डेब्यू कर रहे ईशान किशन ने महफ़िल लुटी जहाँ उन्होंने शतक जड़ा।
Ishan Kishan ने जड़ा शतक:
इस मुकाबले में भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ Ishan Kishan सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू कर रहे थे और अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है। उन्होंने आईपीएल 2025 के सीजन का पहला शतक जड़ दिया हैं।
अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने आक्रामक शरूआत दी थी जिस कारण अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद Ishan Kishan बल्लेबाज़ी करने के लिए आए थे और उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शरू कर दी थी। इस मुकाबले में उन्होंने मात्र 47 ही गेंदों पर 106 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
वापसी के लिए ठोकी दावा:
Ishan Kishan एक कमाल के बल्लेबाज़ है लेकिन उन्हें इंडियन क्रिकेट में मौक़ा नहीं मिल रहा हैं। वें काफी समय से टीम इंडिया से दूर है जिस कारण उन्हें अब टीम में सिलेक्शन के लिए सोचा भी नहीं जा रहा हैं। हालाँकि इस मुकाबले में प्रदर्शन के बाद उन्होंने टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोक दिया है।
कैसा रहा मुकाबले का हाल:
इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन बना दिए थे। ईशान किशन के अलावा ट्रेविस हेड ने शतक जड़ा था। चेज़ करते हुए संजू सैमसन और धुर्व जुरेल ने बहुत प्रयास किया लेकिन राजस्थान रॉयल्स सिर्फ 242 रन बना पाई।
READ MORE HERE :