Ishan Kishan Trolls Mohammad Rizwan: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इन दिनों आईपीएल 2025 (IPL 2025) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेल रहे हैं। ईशान ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए सीजन के पहले मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा था। अब वह पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को ट्रोल करने की वजह से चर्चा का विषय बन गए। तो आइए जानते हैं कि ईशान ने कैसे मोहम्मद रिजवान को ट्रोल किया।

Ishan Kishan ने अंपायर से की बात

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ईशान किशन पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी से बात करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में अनिल चौधरी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की इसलिए तारीफ करते नजर आए क्योंकि वह अपील करने में परिपक्व हो गए हैं। इस वीडियो को अंपायर अनिल चौधरी से सोशल मीडिया के जरिए ही शेयर किया गया है।

Ishan Kishan ने मोहम्मद रिजवान की ली फिरकी

वीडियो में ईशान किशन कहते हैं कि अंपायर लोग स्मार्ट हो गए हैं। बार-बार अपील करेंगे तो नॉटआउट दे देंगे। इससे अच्छा जब है तब कॉल करो। आप लोगों को भी भरोसा रहेगा कि सही वक्त पर कॉल करता हैं। वरना अभी रिजवान टाइप करूंगा, तो आप लोग एक बार भी नहीं देंगे।

अंपायरिंग में सुधार

आगे अंपायरिंग में हुए सुधार को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए ईशान ने कहा, "सच कहूं तो कुछ अंपायर हैं जिन्हें मैदान पर देखकर अच्छा लगता है। हालांकि सुधार के लिए हमेशा कसर रहती है। मेरा मानना ​​है कि आने वाले नए अंपायरों को फैसला करते वक्त ज्यादा आत्मविश्वास से काम लेना चाहिए। उन्हें नतीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए, लेकिन अगर उन्हें लगता है कि बल्लेबाज आउट है, तो उन्हें अपील या बाकी चीजों से प्रभावित हुए बगैर फैसला ले लेना चाहिए।"

Read more:

आईपीएल 2025 के वे 6 खिलाड़ी, टीम बदलते ही जिन खिलाड़ियों की बदल गई तकदीर!