Table of Contents
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा हैं। आईपीएल 2025 के इस सीजन में दूसरी बर ये दोनों टीम आपस में भीड़ रही हैं। इस मुकाबले में भी एक बार फिर से मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी नजर आ रहा हैं।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पूरे तरीके से फ्लॉप हो गई है। इस पारी के दौरान जहाँ सनराइजर्स हैदराबाद ने एक एक कर विकेट गवाए वहीं Ishan Kishan का का विकेट इस वक़्त सुर्खियां बना हुआ है जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही हैं।
Ishan Kishan ने गिफ्ट किया अपना विकेट:
इस मुकाबले में ईशान किशन का बल्ला एक बार फिर से खामोश रहा है जहाँ वें इस मुकाबले में सिर्फ 1 ही रन बना पाए लेकिन जिस तरीके से वें आउट हुए उस वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही हैं। उनके विकेट के बाद लोगो और फैंस का ये मानना है कि उन्होंने मुंबई इंडियंस को अपनी विकेट गिफ्ट कर दी हैं।

क्या है पूरी कहानी:
इस मुकाबले की पहली पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद दीपक चहर डालने के लिए थे। इस गेंद पर उन्होंने लेग साइड पर गेंद डाली थी जिसे Ishan Kishan ने खेलने का प्रयास किया था। गेंद उनके बल्ले से काफी करीब निकली थी और इसी वजह से अंपायर भी काफी नजर आ रहे थे।
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने भी सही से अपील नहीं किया था लेकिन ईशान किशन खुद ही पवेलियन की ओड़ चल दिए थे। हालाँकि कुछ देर बाद जब रिव्यु देखा गया तो ये पाया गया कि Ishan Kishan के बल्ले से गेंद का संपर्क हुआ ही नहीं था और उन्होंने अपना विकेट गिफ्ट कर दिया।
Fairplay or facepalm? 🤯
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 23, 2025
Ishan Kishan walks... but UltraEdge says 'not out!' What just happened?!
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/sDBWQG63Cl #IPLonJioStar 👉 #SRHvMI | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/bQa3cVY1vG
सनराइजर्स हैदराबाद का बुरा हाल
इस मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाज़ी कर रही है लेकिन उनके बल्लेबाजों ने एक बार फिर से निराश किया हैं। हालाँकि एक बार फिर आक्रामक बल्लेबाज़ी करने के इरादे में उन्होंने काफी विकेट गवाए। उन्होंने 35 के स्कोर पर ही अपने 5 विकेट गवा दिए थे।
Read More Here:
Vaibhav Suryavanshi की लिस्ट में शामिल हुआ CSK का युवा खिलाड़ी, यहां जानें कौन हैं Ayush Mhatre?
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।