Ishant Sharma and Ashutosh Sharma Verbal Fight: आईपीएल 2025 का 35वां लीग मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाटंस के बीच खेला गया। मुकाबले में गुजरात ने 7 विकेट से जीत हासिल की। वहीं इस मैच ने दो भारतीय खिलाड़ियों के बीच हुई लड़ाई के लिए भी सुर्खियां बटोरी। गुजरात के लिए खेल रहे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) और दिल्ली के लिए खेल रहे भारतीय बल्लेबाज आशुतोष शर्मा के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

आपस में भिड़े शर्मा जी के लड़के (Ishant Sharma)

दिल्ली और गुजरात के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जहां भयंकर गर्म देखने को मिली। इसी गर्मी में इशांत शर्मा और आशुतोष शर्मा की लड़ाई ने और आग लगा दी। अंपायर के आउट ना देने पर गुजरात के गेंदबाज इशांत शर्मा गुस्से में दिखाई दिए और उन्होंने आशुतोष को कुछ कह दिया।

कब हुई लड़ाई?

मैच में दिल्ली कैपिटल्स पहले बैटिंग के लिए मैदान पर थी। पारी के 19वें ओवर के दौरान इशांत शर्मा की आखिरी गेंद का सामना दिल्ली के बल्लेबाज आशुतोष ने किया। इस पर गुजरात की तरफ से विकेटकीपर के जरिए पकड़े गए कैच की अपील की गई, लेकिन गेंद बल्लेबाज के कंघे में लगी थी, जिसके कारण अंपायर ने आउट करार नहीं दिया।

अंपायर के आउट ना देने के बाद इशांत कुछ गुस्से में दिखाई दिए और उन्होंने आशुतोष से कुछ कहा। इस दौरान इशांत इस तरह उंगली दिखाते हुए नजर आए, जैसे वह दिल्ली के बल्लेबाज को धमकी दे रहे हों। हालांकि इसके बाद मामला शांत हो गया। इस दौरान आशुतोष बिल्कुल शांत नजर आए। उन्होंने इशांत को दिखाया कि गेंद कंघे पर कहां लगी थी।

आशुतोष शर्मा ने खेली शानदार पारी

टीम के लिए नंबर छह पर उतरे आशुतोष शर्मा ने टीम के लिए शानदार पारी खेलते हुए 19 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 रन स्कोर किए। इस पारी की बदौलत दिल्ली को 200 रनों का आंकड़ा पार करने में मदद मिली।

Read more:

RR vs LSG मैच में Vaibhav Suryavanshi ने किया IPL डेब्यू, राजस्थान रॉयल्स ने इस वजह से रियान पराग को फिर सौंपी टीम की कप्तानी

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।