ODI वर्ल्ड कप 2023 से भारत पर हुई पैसों की बारिश, कमाए 11 हजार करोड़ रुपए!

कमाई के मामले में 2023 का वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट साबित हुआ है। बता दें कि इस इवेंट का आयोजन साल 2023 में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक हुआ था। अब इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

New Update
Cricket

वर्ल्ड कप 2023 से भारत ने कमाए 11 हजार करोड़ रुपए

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आज (11 सितंबर) एक वित्तीय रिपोर्ट जारी कर बताया है कि कमाई के मामले में 2023 का वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट साबित हुआ है। बता दें कि भारत में पिछले साल 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच वनडे वर्ल्ड कप खेला गया था, जिसका आयोजन 10 शहरों में किया गया था। टीम इंडिया को शानदार प्रदर्शन के बावजूद फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन देश की अर्थव्यवस्था के लिए ये हर तरह से सफल साबित हुआ।

ICC की रिपोर्ट में ये खुलासा किया गया है कि उस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट ने भारत की अर्थव्यवस्था में 1.39 बिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 11,637 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। इसमें टूरिज्म से लेकर स्टेडियम अपग्रेडेशन और खाने-पीने की गतिविधियां शामिल हैं।

टूरिज्म से हुई सबसे ज्यादा कमाई

आपको बता दें कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई समेत देश के कुल 10 शहरों को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मैचों की मेजबानी सौंपी गई थी। जिन शहरों में वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले गए, उनमें टूरिजम से होने वाली कमाई में बहुत इजाफा दर्ज किया गया। होटल, खानपान की चीजें, यात्रा और परिवहन को मिलाकर टूरिजम से वर्ल्ड कप के दौरान 861.4 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 7,231 करोड़ रुपये की कमाई हुई। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इस वर्ल्ड कप को कुल 12.5 लाख लोगों ने स्टेडियम जाकर देखा जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा है। इसमें से 75 फीसदी फैंस पहली बार वर्ल्ड कप देखने स्टेडियम पहुंचे थे। इतना ही नहीं, 19 फीसदी विदेशी दर्शकों ने पहली बार भारत का रुख किया।

विदेशी यात्रियों से भी भारतीय अर्थव्यवस्था को फायदा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी यात्रियों के ठहरने, अलग-अलग शहरों में यात्रा करने और अन्य चीजों के माध्यम से 2,360 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

फाइनल में भारत को मिली थी हार

बताते चलें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन फाइनल की हार ने सबका दिल तोड़ दिया था। टीम इंडिया की झोली भले ही खाली रही हो लेकिन देश की झोली में इस वर्ल्ड कप से हजारों करोड़ों का फायदा हुआ।

 

READ MORE HERE :

Team India Playing XI: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 से क्यों बाहर हुए सरफराज खान ? इन खिलाड़ियों को मिली अंतिम 11 में जगह

Duleep Trophy 2024 के दूसरे राउन्ड के लिए बीसीसीआई ने किया सक्वाड का ऐलान

जोकर चला रहे हैं Pakistan Cricket’ इस पूर्व क्रिकेटर ने अपने ही वतन पर निकाली भड़ास!

‘कोल्डप्ले हर हफ्ते नंबर 1 नहीं बन सकता’, श्रीलंका से मिली हार के बाद Joe Root ने इंग्लैंड का किया बचाव!

Latest Stories