दिल्ली कैपिटल्स के बाद आईपीएल 2023 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली सनराइडर्स हैदराबाद (SRH) दूसरी टीम बन गई है। सोमवार को गुजरात टाइटंस (GT vs SRH) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में SRH को 34 रन से मिली हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद के सामने 189 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 9 विकेट पर 154 रन का स्कोर ही बना सकी और मुकाबला हार गई। हार के साथ ही सनराइजर्स का प्लेऑफ में जाने का सपना भी टूट गया। मैच में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) का रिएक्शन सामने आया है।
मार्करम के अनुसार, पावरप्ले में टीम ने ज्यादा विकेट गंवाए। वहीं भुवनेश्वर कुमार को छोड़ अन्य कोई भी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सका। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अब बचे हुए अपने दोनों मैचों में टीम के साथ विदाई लाना चाहेगी।
ये भी पढ़ें- भुवी के पंजे पर भारी पड़ा गिल का शतक, गुजरात ने नॉक आउट के लिए क्वालिफाई किया
जीतेंगे दोनों मैच
सनराइजर्स हैदराबाद के पास अभी भी दो लीग मैच बचे हुए है। एडेन मार्करम के मुताबिक टीम हर हाल में ये दोनों मैच जीतकर सम्मानपूर्वक विदाई लेना चाहेगी। पोस्ट मैच सेरेमनी में उन्होंने कहा,
''अगर हम टूर्नामेंट एक पॉजिटिव नोट पर खत्म करें तो अच्छा रहेगा लेकिन दुर्भाग्य से इस साल हम उतना बेहतर खेल नहीं दिखा पाए हैं। जब टीम नीचे लगी हुई हो तो फिर किसी भी तरफ जा सकती है। दो मैच बचे हैं तो हम कोशिश करेंगे कि अपनी प्राइड के लिए खेलें। उम्मीद है कि हम अगले दो मैच जीतकर टूर्नामेंट का समापन अच्छे से करेंगे।''
दूसरों का काम करेंगे खराब
मार्करम ने अपने बयान से ये इशारों-इशारों में ये साफ कर दिया है कि बचे हुए दोनों मैच जीतकर वह अन्य टीमों के प्लाऑफ में पहुंचने के समीकरण को खराब करना चाहेंगे। मतलब हम तो डूबेंगे सनम.. तुम्हें भी ले डूबेंगे..
हैदराबाद को अब 18 मई को मुंबई इंडियंस और फिर 21 मई को आरसीबी का सामना करना है और इन दोनों टीमों के पास अभी भी अंतिम चार में जाना का मौका है। SRH अगर दोनों मैच जीत जाती है, तो मुंबई और बैंगलोर को वाकई में बड़ा नुकसान होगा।
बल्लेबाजों पर फूटा गुस्सा
एडेन मार्करम ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली जीत पर कहा,
''आधे मैच तक हम मुकाबले में बने हुए थे लेकिन जब आप पावरप्ले में चार विकेट गंवा दें तो फिर वापसी मुश्किल हो जाती है। गेंदबाजी में हम उतना बेहतर नहीं कर पाए। हमारे पास वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं जो गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं। शुभमन गिल की पारी काफी जबरदस्त थी और उनके नंबर तीन के बल्लेबाज ने भी काफी बेहतरीन खेला। हम वहां पर फंस गए लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने दिखाया कि विकेट कैसे लिया जाता है। उन्होंने इस सीजन जबरदस्त गेंदबाजी की है।''
भुवी ने मैच में पहले गेंद से 30 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। बाद में बल्ले से भी उपयोगी पारी खेलते हुए 26 गेंदों पर 27 रन बनाए।
ये भी पढ़ें- बल्लेबाजी नहीं गेंदबाजी के दम पर प्लेऑफ में पहुंची गुजरात, Hardik Pandya ने किया खुलासा
ये भी पढ़ें- वानखेड़े में आई Suryakumar की आंधी... 1, 2 या 3 नहीं बना डाले इतने रिकॉर्ड