आखिरी क्यों इतनी नीचे बैटिंग करने आते हैं MS Dhoni? हो गया खुलासा

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में जिन खिलाड़ियों के प्रति फैंस में दीवानगी का आलम है, उनमें से एक हैं माही। एमएस धोनी (MS Dhoni) को इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़े भले ही सालों हो गए हों,

image credit ipl/ bcci

image credit ipl/ bcci

New Update

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में जिन खिलाड़ियों के प्रति फैंस में दीवानगी का आलम है, उनमें से एक हैं माही। एमएस धोनी (MS Dhoni) को इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़े भले ही सालों हो गए हों, लेकिन उनके प्रति उनके दीवानों के लिए क्रेज बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है। थाला को लोग आज भी भगवान की तरह पूजते हैं और उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करते हैं। 

हर साल की तरह इस साल भी यही माना जा रहा है, कि शायद ये धोनी का आखिरी सीजन होगा। अब ये तो वक्त ही बताएगा कि ये बातें महज अटकलें साबित होती हैं या सच निकलती हैं। लेकिन इस सीजन बल्लेबाजी के लिए एमएस ज्यादा देर के लिए मैदान पर नहीं आ रहे हैं।10 मई को  CSK vs DC मैच में भी ऐसा ही हुआ। इस मैच के बाद धोनी ने एक खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने साथियों से उन्हें ज्यादा दौड़ाने को मना किया है। इस पर लोग सोच में पड़ गए हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली की हार का कारण बने मनीष पांडे... पूर्व भारतीय ओपनर ने LIVE मैच में कहा- ये कैसा इम्पैक्ट प्लेयर

ये है धोनी के देर से आने की वजह 

image credit ipl/ bcci

इस सीजन देखा गया है कि धोनी बल्लेबाजी करने या तो आए ही नहीं हैं या फिर कुछ देर के लिए ही आए हैं। इस सीजन धोनी ने ज्यादातर मैचों में अंतिम एक-दो ओवर में ही बल्लेबाजी की है। लेकिन बल्लेबाजी के लिए आकर माही ने तेजी से रन बनाए हैं, उन्होंने थोड़ी देर के लिए ही आकर लंबे-लंबे छक्के लगाए हैं। धोनी ने दिल्ली के खिलाफ मैच के बाद कहा "मैंने अपने खिलाड़ियों से मुझे ज्यादा दौड़ाने के लिए मना किया है।"

धोनी के बयान से उनके नीचे बल्लेबाजी करने आने के कारण का पता चला, दरअसल वो विकेटों के बीच ज्यादा दौड़ नहीं लगाना चाहते हैं, इसलिए अंत में आते हैं और बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हैं। ऐसा करने की वजह उनकी इंजरी मानी जा रही है, जैसा कि  उनके कोच फ्लेमिंग ने इस सीजन की शुरुआत में ही बता दिया कि धोनी के घुटने में चोट है। धोनी अपनी टीम के लिए अपनी वैल्यू जानते हैं, इसलिए टीम के हित में वो इंजरी के बावजूद भी लगातार खेल रहे हैं।  

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma की फॉर्म को लेकर शास्त्री ने की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- मुंबई प्लेऑफ में पहुंची तो

दिल्ली के खिलाफ भी खेली आतिशी पारी 

image credit ipl/ bcci

10 मई को खेले गए CSK vs DC मैच में भी थाला का पिच पर कुछ देर के लिए आगमन हुआ, लेकिन उन्होंने आते ही बल्लेबाजी में संघर्ष कर रही चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को एक अच्छे लक्ष्य तक पहुंचा दिया। एक समय 17वें ओवर में 126 रन पर अपने 6 विकेट खोकर 150 रनों के लिए भी तरस रही CSK का स्कोर धोनी ने 20 ओवरों में 167 तक पहुंचाया। उन्होंने जडेजा के साथ तेजतर्रार एवं महत्वपूर्ण साझेदारी की। 

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: इस दिन खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान मैच, शेड्यूल आया सामने!

सीएसके को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में उनकी इस आतिशी पारी का अहम योगदान था। अपनी इस छोटी मगर धमाकेदर पारी में माही ने मात्र 9 गेंदों पर 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 20 रन बनाए। जडेजा ने भी उनका अच्छा साथ निभाते हुए 16 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली। इन दोनों की ये साझेदारी दोनों टीमों में हार-जीत का अंतर बनी। क्योंकि CSK ने इस मैच को 27 रनों से अपने नाम किया।     

#MS Dhoni #csk #IPL 2023 #chennai super kings #CSK vs DC
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe