क्या घरेलू क्रिकेट नहीं IPL के जरिए होगा, भविष्य में Test Team का चयन

इसकी वजह लगातार 3 सालों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को नजरअंदाज करना तो है ही, साथ ही घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे कई खिलाड़ियों के ऊपर IPL में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को तरजीह देना है।

Image Credit Bcci

Image Credit BCCI

New Update

जब से वेस्टइंडीज दौरे (WI Tour) के लिए टेस्ट टीम (Test Team) का चयन हुआ है, तब से इस टीम के चयन को लेकर चयनकर्ता खेल विशेषज्ञों के निशाने पर आ गए हैं। इस टीम चयन ने ये विवाद भी छेड़ दिया है कि क्या टेस्ट टीम का चयन रणजी ट्रॉफी के आधार पर न करते हुए IPL के आधार पर किया गया है और क्या भविष्य में टेस्ट टीम आईपीएल के आधार पर चुनी जाएगी? 

इसकी वजह लगातार 3 सालों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को नजरअंदाज करना तो है ही, साथ ही घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे कई खिलाड़ियों के ऊपर IPL में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को तरजीह देना है। इस वजह से खेल विशेषज्ञ भड़के हुए हैं और वो रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) की प्रासंगिकता पर सवाल उठा रहे हैं। जिनमें सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar), वसीम जाफर (Wasim Jaffer) जैसे दिग्गज भी शामिल हैं। 

ये भी पढ़ेंः Sarfaraz Khan को नहीं चुने जाने को लेकर हुआ खुलासा, इसलिए नहीं हो रहा है उनका चयन

क्यों उठे सरफराज पर सवाल?

Image Credit BCCI

जब ये सवाल उठे कि सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे सरफराज को  नजरअंदाज क्यों किया रहा है? तो इस पर BCCI ने सफाई दी कि उन्हें प्रदर्शन के कारण नहीं, बल्कि फिटनेस और अनुशासन की कमी के कारण नहीं चुना जा रहा है। इसके अलावा उनके रणजी में दिल्ली के खिलाफ सेंचुरी मारने के बाद सेलिब्रेशन के दौरान चयनकर्ताओ को देखकर एग्रेशन दिखाने को भी अनुशासनहीनता माना गया। 

ये भी पढ़ेंः Ranji Trophy बंद करो और सिर्फ IPL खेलो, Sarfaraz Khan को नहीं चुनने पर बरसे गावस्कर

बीसीसीआई की ये सफाई गले नही उतर रही है। क्योंकि पहली बात टीम इंडिया (Team India) में शामिल कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके साथ भी लंबे समय से फिटनेस की समस्या है। इसके अलावा उनके प्रदर्शन में भी निरंतरता का अभाव है। लेकिन उनके चयन में ये चीजें कभी बाधा नहीं बनी। दूसरा मुंबई बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सरफराज ने चयनकर्ताओं के खिलाफ नहीं बल्कि सामान्य रूप में दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला के स्टेप को फॉलो करते हुए सेलिब्रेट किया था। 

रही एग्रेशन दिखाने की बात तो टीम इंडिया के कई खिलाड़ी भी कोई एचीवमेंट हासिल करने के बाद  ऐसा ही करते हैं। इसके अलावा बीसीसीआई की ओर से ये भी कहा गया कि चयनकर्ता बेवकूफ नहीं है, जो उनके सरफराज को नहीं चुनने पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। लेकिन ये भी समझना होगा कि सवाल उठाने वाले भी दिग्गज विशेषज्ञ हैं, बेवकूफ तो वो भी नहीं हैं।  

ये भी पढ़ेंः Test Team के चयन पर भड़के Wasim Jaffer, 4 ओपनर चुनने को बताया बेतुका

सरफराज ही नहीं अन्य खिलाड़ियों के साथ भी हुआ है भेदभाव 

Image Credit BCCI

सिर्फ सरफराज ही नहीं इसके अलावा कई अन्य खिलाड़ी भी हैं, जिनके साथ लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद भी भेदभाव हो रहा है। उदाहरण के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन, प्रियांक पांचाल, पृथ्वी शॉ और जलज सक्सेना जैसे कई नाम सामने आ जाएंगे। जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में सिर्फ एक सीजन नहीं बल्कि लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, फिर भी इन्हें नजरंदाज किया जा रहा है। क्योंकि इनका दोष सिर्फ इतना है कि इनमें से अधिकांश आईपीएल नहीं खेलते हैं। इसीलिए इनके ऊपर रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को तरजीह दी गई है।  

ये भी पढ़ेंः Duleep Trophy: Jalaj को किया गया नजरंदाज, भड़के 'Venkatesh ने कहा...'

टेस्ट क्रिकेट तो छोड़िए लगता है कि घरेलू क्रिकेट में भी टीम का चयन आईपीएल के आधार पर किया जाने लगा है। इसीलिए घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी जलज सक्सेना (Jalaj Saxena) को रणजी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के बावजूद भी दिलीप ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया है। विशेषज्ञ इन सब चीजों से खुश नहीं हैं। कुछ ने तो ये तक कह दिया है कि अगर सिर्फ फिटनेस के आधार पर ही टीम चुननी है, प्रदर्शन के आधार पर नहीं, तो फिर आप एथलीटों को क्रिकेट टीम में चुनिए। 

#BCCI #IPL #sarfaraz khan #Ranji Trophy #sunil gavaskar #team india #Wasim Jaffer #Ruturaj Gaikwad #WI Tour #Test Team
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe