कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आईपीएल 2023 में लगातार 4 मैच हार चुकी है। अब टीम के ऊपर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। रविवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डेंस स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर को 49 रन से हरा दिया। केकेआर के सामने 236 रन का बड़ा टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 8 विकेट पर 186 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई।
चेन्नई से मिली हार और मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार खराब प्रदर्शन पर नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) का रिएक्शन सामने आया है।
ये भी पढ़ें- 'वो मुझे विदाई देने की...', संन्यास लेने वाले हैं Dhoni, ईडन गार्डेंस में बना फेयरवेल वाला माहौल
टीम कर रही है गलतियां
नितीश राणा ने स्वीकार किया कि अच्छी शुरुआत ना मिलने के कारण उनकी टीम इतना बड़ा हासिल नहीं कर पाई। पोस्ट मैच सेरेमनी में उन्होंने कहा-
''इस पिच पर 235 रन देने को पचाना बेहद मुश्किल है। हम इस टूर्नामेंट में सुधर नहीं कर पा रहे हैं। अगर ऐसे बड़े टूर्नामेंट में बड़ी टीमों के खिलाफ हम गलतियां दोहरात रहें तो पिछड़ना तय है। फिर हमें इतना बड़ा स्कोर चेज करने के लिए पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की जरूरत थी और हम वह भी नहीं कर पाए। हम पूरे मैच के दौरान पीछे ही रहे।''
चेन्नई ने लगाए 18 छक्के
मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करने का पूरा फायदा उठाया। टीम ने 20 ओवर में सिर्फ 4 विकेट पर 235 रन बना डाले। ओपनर डेवोन कॉनवे (56), अजिंक्य रहाणे नाबाद (71) और शिवम दुबे ने 50 रनन की आतिशी पारी खेली। सीएसके की ओर से कुल 18 छक्के लगे। कोलकाता के स्टार गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने 1 विकेट लेने के लिए 49 रन खर्च किए, जबकि सुनील नारायण ने तो दो ओवर में ही 23 रन दे डाले।
टारगेट का पीछा करते हुए केकेआर ने शुरुआती 4 विकेट 70 के स्कोर पर गंवा दिए थे। एन जगदीशन (1), सुनील नारायण (0), वेंकटेश अय्यर (20) और नितीश राणा (27) रन बनाकर पवेलियन लौटे। मेजबान टीम को एकतरफा हार से बचाने का काम जेसन रॉय (61) और रिंकू सिंह नाबाद (53) ने किया।
ये भी पढ़ें- जीत के बाद भी CSK को लगा बड़ा झटका, फिर चोटिल हुए बेन स्टोक्स