इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस टूर्नामेंट में आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलने वाले युवा खिलाड़ी जैकब बेथेल ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा है। बिग बैश लीग में वह मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेल रहे हैं और उनकी फॉर्म आरसीबी के लिए अच्छी खबर है।

जैकब बेथेल की धमाकेदार पारी

मेलबर्न रेनेगेड्स और होबार्ट हरिकेन्स के बीच हुए मैच में जैकब बेथेल ने सिर्फ 50 गेंदों में 87 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 174 का रहा। उनकी इस पारी की बदौलत मेलबर्न रेनेगेड्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए। आईपीएल 2025 में आरसीबी का हिस्सा बनने जा रहे जैकब का यह फॉर्म टीम के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।

2.60 करोड़ रुपये में बने आरसीबी का हिस्सा

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भरोसा जताया और उन्हें 2.60 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। यह उनका पहला आईपीएल सीजन होगा, जिसमें वह आरसीबी की ओर से खेलते नजर आएंगे।

जैकब बेथेल का अंतर्राष्ट्रीय करियर

जैकब बेथेल ने अब तक इंग्लैंड के लिए 3 टेस्ट, 8 वनडे और 7 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 260 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उनके नाम 167 रन दर्ज हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है। वहीं, टी20 में उन्होंने 173 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं।

आईपीएल से पहले जैकब की यह फॉर्म आरसीबी के लिए एक बड़ी उम्मीद लेकर आई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वह आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

READ MORE HERE :

अब Ranji Trophy में खेलते नजर आएंगे Rohit Sharma? भारतीय कप्तान ने जताई ये इच्छा!

खिलाड़ियों पर सख्त हुई BCCI, विदेशी दौरों पर पत्नियों के जाने पर रोक, अब टीम बस में ही ट्रैवेल करेंगे रोहित-कोहली

हरियाणा बनाम कर्नाटक-महाराष्ट्र बनाम विदर्भ होगा Vijay Hazare Trophy का सेमीफाइनल, जानें कब और खेले जाएंगे मुकाबले

South Africa Squad: आगामी Champions Trophy के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का हुआ ऐलान

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।