भारतीय प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने एक तगड़े स्क्वाड का निर्माण करने का प्रयास किया हैं। आरसीबी की टीम आज तक आईपीएल के इतिहास में एक भी बार खिताब नहीं जीत पाई हैं लेकिन इस बार उन्होंने खिताब विजेता टीम को बनाने का प्रयास किया हैं।
इस बार की मेगा ऑक्शन में उन्होंने काफी बड़े और अच्छे खिलाड़ी को खरीद कर अपने स्क्वाड में शामिल किया हैं। इस बार उन्होंने स्टार खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल किया है वहीं उन्होंने इंग्लैंड के एक युवा ऑल राउंडर जैकब बेथेल को स्क्वाड में शामिल कर सुर्खीया बटोरी थी।
RCB से खेलने को लेकर उत्सुक हैं जैकब बेथेल
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने इस बार के नीलामी में जैकब बेथेल को 2.6 करोड़ में खरीद कर अपने स्क्वाड में शामिल किया था। वें इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा स्टार ऑल राउंडर हैं जो बड़े-बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने हाल में कमाल का प्रदर्शन किया हैं।
उन्होंने आरसीबी के लिए खेलने को लेकर बताया कि आरसीबी का फैनबेस कमाल का हैं और इसी कारण उनके सामने खेलने के लिए वें उत्सुक हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा “आरसीबी के प्रशंसक अद्भुत हैं और मैंने उन्हें देखा है, वे शानदार हैं। मैं आरसीबी के लिए खेलने के लिए उत्साहित हूं, मैं आरसीबी प्रशंसकों के सामने खेलने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।"
जैकब बेथेल का हालिया फॉर्म कमाल का
जैकब बेथेल ने हाल ही में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में डेब्यू करते हुए एक शानदार अर्धशतक जड़ा हैं। इस मुकाबलें में उन्होंने चौथी पारी में 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। बेथेल ने अब तक सात टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 57.66 की औसत से 173 रन बनाए हैं. उन्होंने सात वनडे पारियों में 27.83 की औसत से 167 रन भी बनाए हैं।
READ MORE HERE :
Champions Trophy 2025 Controversy के बीच पीसीबी प्रमुख Mohsin Naqvi ने लिया ये बड़ा फैसला
IND vs AUS 2nd Test Match: एडिलेड टेस्ट से Josh Hazlewood हुए बाहर
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।