पूर्व भारतीय ओपनर ने भी साधा KL Rahul पर निशाना, बोले- 'मैं हैरान हूं...'

आईपीएल में 10 अप्रैल को हुए मैच में LSG ने RCB को एक रोमांचक मुक़ाबले में आखिरी गेंद पर मात दे दी। इस जीत के नायक निकोल्स पूरन, मार्कस स्टोइनिस और आयुष बडोनी रहे।

Lucknow Super Giants 2

image credit ipl

New Update

आईपीएल में 10 अप्रैल को हुए मैच में LSG ने RCB को एक रोमांचक मुक़ाबले में आखिरी गेंद पर मात दे दी। इस जीत के नायक निकोल्स पूरन, मार्कस स्टोइनिस और आयुष बडोनी रहे। इन तीनों ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मार्कस स्टोइनिस ने जहां 30 गेंदों में 65 रन की पारी खेली, तो वहीं निकोल्स पूरन ने मात्र 19 गेंदों में 62 रन बनाए। 

इन दोनों के अलावा आयुष बडोनी ने भी 24 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली। जिससे लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक विकेट से हरा दिया। लेकिन लखनऊ के कप्तान केएल राहुल फ्लॉप रहे। राहुल ने 20 गेंदों में मात्र 18 रन बनाए। उन्हें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पारी के 12वें ओवर में आउट किया। उस समय राहुल आरसीबी के गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते नजर आ रहे थे। उनका ये प्रदर्शन पूर्व दिग्गज ओपनर वसीम जाफर को पसंद नही आया। 

ये भी पढ़ें: फॉर्म में लौटे Rohit Sharma, मुंबई ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया

जाफर की केएल राहुल पर राय 

image credit ipl

ईएसपीएन क्रिकइंफो के एक कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर मे कहा "मैं हैरान हूँ, मुझे थोड़ी पीड़ा भी हुई। जब आप 213 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं और आप कप्तान होते हैं, तो आपको सामने से नेतृत्व करने की जरूरत होती है। राहुल को अपनी स्टाइल बदलनी होगी। LSG का बल्लेबाजी क्रम बहुत अच्छा है।" 

ये भी पढ़ें: कार्तिक की गलती ने दिलाई MS Dhoni की याद, वायरल हुआ 7 साल पुराना वीडियो

आगे बोलते हुए पूर्व ओपनर जाफर ने कहा "मौजूदा टीम में क्रुणाल पांड्या ने अभी तक कोई ज्यादा रन नहीं बनाए हैं, वही स्थिति दीपक हुड्डा के साथ है। लेकिन उनकी बल्लेबाजी में भी काफी गहराई है। राहुल को कुछ अलग इरादे दिखाने की जरूरत होगी, क्योंकि टीम के पास वास्तव में अच्छे बैकअप हैं। ऐसा नहीं है कि राहुल के आउट होने पर LSG रन नहीं बना पाएगा।"

ये भी पढ़ें: टूट जाएगा कोहली का रिकॉर्ड, ये खिलाड़ी बनाएगा एक सीजन में 1000 रन... Ravi Shastri ने कर दी भविष्यवाणी

आखिर में जाफर ने कहा "हमने राहुल को तेजतर्रार पारियां खेलते देखा है, लेकिन कभी-कभी फ्रेंचाइजी क्रिकेट में वह कुछ ज्यादा ही समय ले लेते हैं। इससे नॉन स्ट्राइकर और डग आउट में बैठे खिलाड़ियों भी पर दबाव पड़ता है। इस प्रकार अन्य बल्लेबाजों को अनावश्यक जोखिम उठाना पड़ता है। राहुल अटैकिंग क्रिकेट खेल सकते हैं। उसे सिर्फ इतना करना है कि उसे और अधिक सकारात्मक इरादे के साथ बल्लेबाजी करने की जरूरत है।"

 

#KL RAHUL #lsg #Wasim Jaffer #IPL 2023 # आईपीएल 2023 #रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर #केएल राहुल #लखनऊ सुपर जायंटस #वसीम जाफर #lsg vs rcb
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe