T20 World Cup 2024 के सिलेक्शन के लिए सेलेक्टर्स की मुसीबते दिन भर दिन बढ़ती जा रही है | आईपीएल के शुरू होने से पहले BCCI ने साफ़ कह दिया था की वर्ल्ड कप के सेलक्शन के लिए आईपीएल की पर्फोर्मस भी महत्वपूर्ण है, पर आईपीएल शुरू होने के बाद काफी सारे खिलाड़ियों की पर्फोर्मस देखने को मिली जिसने सेलेक्टर्स को दुविधा में दाल दिया है |
वर्ल्ड कप का स्क्वाड अबसे कुछ ही दिनों में आ जाएगा पर विराट कोहली के वर्ल्ड कप में होने से Yashasvi Jaiswal और Shubman Gill का वर्ल्ड कप खेलने का अवसर कम हो जाएगा | पहले तो विराट कोहली की t20 की स्ट्राइक रेट और वेस्ट इंडीज की पिच पर परफॉरमेंस के ऊपर सवाल उठ रहे थे साथ ही में उन्होंने 2022 के t20 वर्ल्ड कप के बाद 2023 ODI वर्ल्ड कप तक कोई t20 मैच नहीं खेला था पर उनकी आईपीएल की शानदार परफोर्मेस जिधर वो ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदार भी है, जिससे ये साफ हो जाता है की कोहली का नाम t20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में ज़रूर होगा | उसी के साथ विराट कोहली ने टीम मनगमनेट से क्लैरिटी भी मांगी थी जिधर उनको क्लैरिटी बभी मिल गयी है |
पिछले सप्ताह BCCI के मुख्यालय में कोच राहुल द्रविड़,चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर और कप्तान Rohit Sharma की मीटिंग में वर्ल्ड कप को लेके बात हो रही थी , जिधर ये भी सामने आया है की विराट कोहली और रोहित शर्मा को वर्ल्ड कप में बतौर ओपनर भेजा जाए |
अगर Virat Kohli और रोहित शर्मा t20 वर्ल्ड कप में ओपन करेंगे तो यशस्वी जैस्वाल को फाइनल-11 से हटा दिया जाएगा, या फॉर जैस्वाल और गिल में से किसी एक को ही ओपनर के विकल्प के लिए चुना जाएगा | मीटिंग में गिल का नाम आगे आ रहा था क्युकी गिल की अभी की आईपीएल की परफॉरमेंस जैस्वाल से बेहतर चल रही है |
यशवी जैस्वाल जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 700+ रन्स बांयेगे थे जिसमे से उनकी दो डबल सेंचुरी भी थी, पर जिस तारिक से उन्होंने टेस्ट सीरीज में परफॉर्म किया था वो परफॉरमेंस उनकी आईपीएल में देखने को नहीं मिल रही है | स्क्वाड आने में ज्यादा समय भी नहीं रहे गया है तो जैस्वाल की अब तक की परफॉरमेंस को देख के BCCI उन्हें वर्ल्ड कप में शामिल न करे l
Read more here:
GT vs DC, IPL 2024, Match 32: हेड to हेड, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट
RR vs KKR Sunil Narine का तांडव IPL में रचा इतिहास रोहित को छोड़ा पीछे
राजस्थान रॉयल्स टॉप पर बरकरार, Points Table: Sports Yaari
KKR vs RR: बटलर के शतक का कमाल, राजस्थान ने कोलकाता को 2विकेट से हराया