कोहली, युवराज और धोनी को पछाड़ते हुए Jalaj Saxena ने रणजी ट्रॉफी में रचा इतिहास

Jalaj Saxena Records in Ranji Trophy: केरल के प्रतिभा शाली जलज सक्सेना ने बुधवार (06 नवंबर 2024) को रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 400 विकेट और 6000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बनने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
Jalaj Saxena Records in Ranji Trophy 1st player with 6000 runs and 400 wickets

Jalaj Saxena Records in Ranji Trophy 1st player with 6000 runs and 400 wickets

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Jalaj Saxena Records in Ranji Trophy: केरल के प्रतिभा शाली जलज सक्सेना ने बुधवार (06 नवंबर 2024) को रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 400 विकेट और 6000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बनने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। जलज सक्सेना (Jalaj Saxena) ने सेंट जेवियर्स कॉलेज ग्राउंड, थुंबा, तिरुवनंतपुरम में उत्तर प्रदेश (यूपी) के खिलाफ केरल के चौथे दौर के मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। दरअसल ऑफ स्पिनर ने खेल के पहले दिन नीतीश राणा को स्टंप आउट करके अपनी चौथी आउटिंग के साथ यह उपलब्धि हासिल की। केरल के कप्तान सचिन बेबी द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले के बाद सक्सेना ने यूपी की बल्लेबाजी लाइन अप को तहस-नहस कर दिया।

Jalaj Saxena Records in Ranji Trophy

आपको बताते चलें कि इस मैच में जलज सक्सेना (Jalaj Saxena) ने सबसे पहले विपक्षी कप्तान आर्यन जुयाल (57 गेंदों पर 23 रन) को आउट किया और फिर माधव कौशिक (58 गेंदों पर 13 रन), सिद्धार्थ यादव (25 गेंदों पर 19 रन) और राणा को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपने खाते में एक और विकेट भी जोड़ा और रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 29वीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया।

मध्य प्रदेश में जन्मे क्रिकेटर रणजी ट्रॉफी में 400 विकेट लेने वाले 13वें खिलाड़ी हैं। पिछले सीजन में, वह घरेलू क्रिकेट में सभी प्रारूपों में 9000 रन और 600 विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए थे। मौजूदा सीजन में जलज सक्सेना (Jalaj Saxena) ने अब तक दो मैचों में 50.50 की औसत से 101 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। गेंद से, उन्होंने चार पारियों में 19.09 की औसत और 2.85 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए हैं।

रणजी के इस दिग्गज ने 2005 में मध्य प्रदेश के लिए अपना करियर शुरू किया था और 2016-17 सत्र में केरल जाने से पहले टीम के लिए 4041 रन बनाए और 159 विकेट भी लिए। अपने करियर में खेले गए 143 प्रथम श्रेणी मैचों में जलज सक्सेना (Jalaj Saxena) ने 33.97 की औसत से 6795 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 33 अर्द्धशतक शामिल हैं। ऑफ स्पिनर ने 25.68 की औसत और 2.74 की इकॉनमी से 30 बार पांच विकेट और आठ बार 10 विकेट के साथ 452 विकेट भी लिए हैं।

 

 

 

READ MORE HERE :

IPL 2025 Auction: मेगा ऑक्शन के लिए इन दिग्गजों ने 2 करोड़ के प्राइस कैप में कराया रजिस्ट्रेशन, पंत और अय्यर जैसे खिलाड़ी शामिल

42 वर्षीय James Anderson ने पहली बार IPL Auction 2025 के लिए करवाया रजिस्ट्रेशन, बेस प्राइज आपके उड़ा देगी होश

IPL 2024 में कमेंट्री की भूमिका निभा रहा था ये दिग्गज, अब IPL 2025 के ऑक्शन में 2 करोड़ के प्राइस कैप में कराया रजिस्ट्रेशन

IPL 2025 Auction: आईपीएल के अगले सीजन के लिए इन विदेशी खिलाड़ियों ने 2 करोड़ के बेस प्राइस पर किया रजिस्ट्रेशन, देखें पूरी लिस्ट

#Jalaj Saxena
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe