James Anderson: आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पहली बार अपना नाम नीलामी के लिए दिया था। उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा था लेकिन किसी भी टीम ने उनके लिए बोली नहीं लगाई और अब वे एक बार फिर से आईपीएल के लिए खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं।
एंडरसन ने जब अपना नाम दिया था तो उनको लेकर खूब चर्चा हुई थी लेकिन अब उन्हें किसी भी टीम ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा नहीं बनाया है। एंडरसन अब इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके हैं और किसी भी टीम के लिए खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं।
James Anderson को नहीं मिला कोई भी खरीददार
एंडरसन ने ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया था लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने अपने खेमे में शामिल नहीं किया। जब उन्होंने अपना नाम दिया था, तो उस समय ऐसा कहा जा रहा था कि क्या वे 42 वर्ष की उम्र में अपना आईपीएल में डेब्यू कर सकते हैं। हालाँकि, अब नीलामी की समाप्ति के बाद ये साफ हो गया है कि वे यहां पर खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं।
एंडरसन ने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था और इसी वजह से उन्होंने अपना नाम नीलामी के लिए दिया था। 42 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपना नाम दिया था और उन्हें उम्मीद थी कि कोई टीम उनके ऊपर बोली लगाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वे अनसोल्ड रह गए।
एंडरसन को खरीदने के लिए किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई क्योंकि टी-20 क्रिकेट में उनक रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में इस कारण से उन्हें किसी भी टीम ने अपने खेमे में शामिल करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है।
READ MORE HERE :
IND vs AUS 1st Test Match Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त, देखें पूरी हाईलाइट्स
Jasprit Bumrah ने पर्थ में मिली जीत के बाद Virat Kohli को लेकर कहा ‘मैंने उसे फॉर्म में कभी...’
पर्थ टेस्ट से बाहर होने वाले ROHIT SHARMA की लाइव मैच में हुई अचानक एंट्री, वीडियो देख झूम उठे फैंस